पडताल

डीएम ने कॉरिडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण: ठेला देख हुए नाराज, थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को दिया ठेला हटाने निर्देश

0 निर्माणाधीन स्थल के आस पास न रहे कोई ठेला, खुमचा व अन्य अतिक्रमण

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार की दोपहर कॉरिडोर प्रगतिकार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुरानी व्हीआईपी, न्यू व्हीआईपी, पक्काघाट व मन्दिर के चारो तरफ हो रहे निर्माणकार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ध्वस्त हो रहे हवनकुण्ड इत्यादि को तेजी से पूर्ण कराया जाय । ध्वस्तीकरण के साथ साथ मलवे को भी हटाने का कार्य होता रहे, जिससे कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य करने में बाधा न उत्पन्न हो । पुरानी व्हीआईपी व मन्दिर के पास ठेला इत्यादि देखकर काफी नाराज दिखे ।

उन्होंने स्वयं ठेला लगाने वालों को फटकार लगाई तथा नगरम जिस्ट्रेट श्री विनयकुमार सिंह को निर्देश जारी किया कि निर्माणाधीन स्थलों से ठेला व किसी प्रकार का अतिक्रमण फौरन हटवाये न मानने वालों पर दंडात्मक कार्यवाई सुनिश्चित करें । परकोटा व तोरण द्वार के लिए खरीदी जा रही सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के बारे में उन्होंने कहा कि जल्दी ही समस्त सम्पत्तियों की खरीददारी पूर्ण कर ली जाएगी तथा तय समय पर कार्य भी पूर्ण होगा । इस दौरान कार्यदाई संस्था के जेई व थाना प्रभारी विनीत राय उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!