भदोही।
मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मिशन – शक्ति फेज -4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदन / आवेदिका की सुगमता की दृष्टि से जनपद भदोही के राजकीय गेस्ट हाउस में माह जून के प्रथम बुधवार को दिनांक 01.06.2022 को जागरूकता शिविर का आयोजन एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
उल्लिखित कार्यक्रम जनपद भदोही के तहसील ज्ञानपुर के सभागार में उ 0 प्र 0 राज्य महिला आयोग के मा ० सदस्य सुश्री उषारानी की अध्यक्षता में दिनांक 01.06.2022 को समय 10:00 बजे से किया जाना है। अतः उक्त के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि उपरोक्त शासनादेशों में दिये गये।
निर्देशानुसार महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी को तहसील ज्ञानपुर के सभागार में विगत माह तक महिला उत्पीड़न सम्बन्धित घटनाओं की विस्तृत आख्या के साथ एवं सदस्य जी के जनपद सीमा में प्रवेश करने पर नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था / बार्डर – टू बार्डर स्कोर्ट आदि की समुचित व्यवस्था एवं जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।