0 डीआईजी के आदेश पर हुई कार्रवाई, मिर्जापुर में पुलिस लाइन परिसर में खड़े थे सभी वाहन
0 कुल 13 दोपहिया वाहनों से 65 हजार रुपए का जुर्माना
मिर्जापुर।
शुक्रवार को पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा पुलिस लाइन परिसर के बैरक के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों के नंबर प्लेट त्रुटिपूर्ण/ दोषपूर्ण पाए जाने पर यातायात प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के क्रम में शनिवार को यातायात प्रभारी द्वारा कुल 13 दोपहिया वाहनों का दोषपूर्ण/त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट पाए जाने पर चालान करते हुए 65 हजार का जुर्माना किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और कहा कि जब हम ही यातायात नियमों का पालन नही करेंगे, तो आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कैसे जागरुक कर सकते है? सबसे पहले हमें स्वयं यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय वाहन से संबंधित सभी कागजात अपने साथ रखें।
वाहन चलाने वाले सभी जवानों के पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से होना चाहिए। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। अधिकारियों को आदेश दिए गए कि अपने अधीनस्थ जवानों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक करें। यातायात नियमों की अवेहलना करते हुए पाए जाने पर जवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।