पडताल

प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री ने निर्माणाधीन इंजीनिरिंग कालेज का किया स्थलीय निरीक्षण

0 धन की कमी नहीं, बशर्ते उसका समय से करें सदुपयोग: आशीष पटेल 
मीरजापुर। 
प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाॅट माप मंत्री आशीष पटेल द्वारा निर्माणाधीन आईटी इजीनियरिंग कालेज का निरीक्षण किया गयू। मंत्री द्वारा पूरे एकडिक भवन, एक-एक संकाय का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। मंत्री वीम पर टूटे प्लास्टर को देख नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्धक सीएनडीएस को निर्देशित किया कि निर्माण की गुणवत्ता को बनाये रखा जाए अन्यथा कडी कार्यवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जितनी धनराशि अवशेष है। उसका सदुपयोग किया जाए तथा अवशेष धनराशि की मांग तत्काल शासन से पत्राचार कर मांग कर ली जाए। मंत्री ने कहाकि धन की कमी नहीं होने दी जाएगी परन्तु धन का सही सदुपयोग किया जाए तथा कार्य को समय से पूर्ण कराया जाए।
इंजीनियरिंग कालेज को मंत्री ने जनपद के लिये एक बडा सौगात बताते हुऐ कहाकि उनका प्रयास है कि माह दिसम्बर तक मुख्य भवन का पूर्ण कराते हुये न्यूनतम व्यवस्थायें पूर्ण करा ली जाए ताकि आगे के सत्र में क्लास प्रारम्भ किया जा सके। बाकी निर्माण कार्य चलता रहे। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सुधारने के लिये सम्बंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को सुधारने के लिये निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि मीरजापुर के चहुमुखी विकास के लिये केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्नाथ जी किसी स्तर पर लापरवाही, व गुणवत्ता के साथ कभी नहीं नहीं करते और भ्रष्टाचार के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हैं।
उन्होंने परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया कि मजदूरों, व मशीनों की संख्या में बढोत्तरी करते हुये कार्य को समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस से कहा कि गुणवत्ता की जाॅंच वे स्वंय अपने नेतृत्व में टेक्निकल टीम के द्वारा समय-समय करायें ताकि एक अच्छा भवन इंजीनिरिंयग कालेज को प्रापत हो सके।
इस अवसर पर निर्माणाधीन महिला पालीटेक्निक कालेज के प्रगति के बारे में भी जानकारी ली गयी तथा कमियों को पूर्ण कराते हुये तत्काल हैण्डओवर कराने का निर्देश दिया गया।  इस अवसर पर निदेशक इंजीनियरिंग कालेज आजमगढ, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, परियोजना प्रबन्धक सीएण्डडीएस, प्राचार्य पालीटेक्निक कालेज मीरजापुर के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!