धर्म संस्कृति

आय व्यय की बैठक के साथ श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट की कार्यकारिणी हुई भंग

0 नई कार्यकारिणी के गठन तक वर्तमान अध्यक्ष बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष करेंगे दायित्व निर्वहन
मिर्जापुर। 

श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट वासलीगंज की आवश्यक बैठक रविवार को मंदिर परिसर स्थित सत्संग हाल में अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बैठक में वर्ष 2020-2021 के आय-व्यय का लेखा-जोखा कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ ही कार्यकारिणी भंग करते हुए कहां गया कि वर्तमान अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में चुनाव संपन्न होने तक बने रहेंगे, जबकि कमेटी के अन्य पदाधिकारियों का पद और दायित्व समाप्त हो गया है।

   बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमेटी के अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी ने कहा कि विगत दो कार्यकाल के दौरान एक कार्यकाल को भीड़ के कारण भव्य मेले का आयोजन भले ही नहीं हो सका, लेकिन इस वर्ष से विजयदशमी मेले का उत्सव भव्य और दिव्य रूप से पंचमुखी महादेव एवं मिर्जापुर की जनता जनार्दन के आशीर्वाद और सहयोग से संपन्न हुआ। कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यगण के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल ने कहा कि पूर्वांचल में अपनी पहचान रखने वाला बरियाघाट विजयदशमी मेला की कमेटी मे लगातार दो बार उपाध्यक्ष रहते हुए दायित्वों का निर्वहन करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
पंचमुखी महादेव जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे और आने वाले वर्षों में विजयदशमी मेला और भी भव्य और दिव्य हो इसके लिए हम सबको तन मन धन से समर्पित रहना है।
   कमेटी के कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता ने आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। महामंत्री अक्षयवर नाथ केसरवानी ने कहा कि आईपीएल की बैठक संपन्न होने के साथ ही पुरानी कार्यकारिणी भांग की जाती है।
इसके साथ ही साथ नई कार्यकारणी का गठन आधुनिक चुनाव संपन्न होने तक वर्तमान अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे जबकि कमेटी के अन्य पदाधिकारी गण पद एवं दायित्व से मुक्त किए जाते हैं।
   बैठक में कमेटी के संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ, मंत्री विमलेश अग्रहरि मंदिर सह व्यवस्था प्रमुख विपिन कुमार, गायत्री देवी सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्य मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!