अहरौरा, मिर्जापुर।
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित भाजपा कार्यालय पर स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अरविंद कुमार त्रिपाठी ने कहाकि आज हमें सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही चुनौतियों को स्वीकार करते हुए पाठकों के बीच अच्छी और सच्ची खबर प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। जिससे प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की विश्वसनीयता जनता के बीच बनी रहे।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत 30 मई 1826 से उदंड मार्तंड समाचार पत्र के माध्यम से पश्चिम बंगाल से किया गया। आज पूरे देश में हिंदी अखबारों हिंदी के पत्र पत्रिकाओं का वर्चस्व एवं बोलबाला है।
कहा कि पिछले कुछ वर्षों से सोशल मीडिया का क्रेज जिस तरह से बढ़ रहा है। उसके कारण हिंदी पत्रकारिता को काफी चुनौतियां मिल रही। इस चुनौतियों के बीच हमें अपनी विश्वसनीयता बनाए रखना है। भारतीय जनता पार्टी के अहरौरा मंडल अध्यक्ष एवं पत्रकार महेंद्र सिंह ने कहा कि आज पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है। इस चुनौतीपूर्ण दौर में लोग पत्रकारों पर अधिक उंगलियां उठाने लगे हैं। हमें इस बात का ध्यान देना होगा कि हम कोई ऐसा कार्य न करें जिससे समाज में मेरी तरफ लोग उंगली उठा सकें। उन्होंने कहा कि हमें अपने अपने समाचार पत्र की विश्वसनीयता को बनाए रखने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर नगर के सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार तिवारी, मोहम्मद हदीस, भारत भूषण त्रिपाठी, मुमताज अहमद, मयंक जायसवाल, आशीष पांडेय, मु0 वसीम, एडवोकेट विकास चन्द्र अग्रहरि, अनिल कुमार सहित नगर के सभी पत्रकार उपस्थित रहे। संचालन दैनिक जागरण के पत्रकार कुमार आनंद ने किया।