अनियंत्रित ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर, दो की मौत
0 ड्रमंडगंज घाटी स्थित बड़का मोड़ के पास में हुआ हादसा
मिर्जापुर।
रीवा-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात ड्रमंडगंज घाटी स्थित बड़का मोड़ के पास दर्दनाक हादसा हुआ। अनियंत्रित ट्रेलर ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन पलट गए। ट्रेलर की चपेट में आने एक अन्य ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के चालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के रीवा जिले के व्यौहारी निवासी ट्रक चालक रुद्र प्रताप पटेल पुत्र लखन पटेल सीमेंट लादकर मिर्जापुर की ओर आ रहा था। रात में घाटी से नीचे उतरते समय सीमेंट लदे ट्रक के पीछे-पीछे आ रहे लोहे की पाइप लदे एक ट्रेलर का अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिससे अनियंत्रित हुए ट्रेलर की आगे चल रहे ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
इसके बाद ट्रेलर पर से गिरी लोहे की वजनी पाइप की चपेट में आने से घाटी में खड़े एक अन्य ट्रक का चालक गिरधर प्रसाद कोल पुत्र कैलाश कोल 28 निवासी खोमर मैना थाना लालगंज मिर्जापुर की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, गंभीर रूप से घायल टाटी बंधा रायपुर निवासी ट्रेलर चालक कुलदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज रामबहादुर राय ने बताया कि भिड़ंत के बाद चेन टूटने के कारण ट्रेलर पर लदा पाइप घाटी के नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से घाटी में सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक के चालक गिरधर प्रसाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि गंभीर रूप से घायल ट्रेलर चालक ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह और हलिया थानाध्यक्ष अनिल सिंह मौके पर पहुंचे थे। गुरुवार सुबह पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों मृत चालकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महाराष्ट्र निवासी एंबुलेंस चालक की सड़क हादसे मे मौत
पड़री, मिर्जापुर।
गुरुवार को अलसुबह समय करीब 04.30 बजे थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत दूबेपुर रसैना गांव के समीप महाराष्ट्र से डेड बॉडी लेकर आ रही है एंबुलेंस नंबर MH 06 BW 3807 एक अज्ञात ट्रक से टकरा गयी जिसमें सवार तौफिक अहमद पुत्र दाऊद निवासी सोलेश्वर थाना रत्नागिरि ग्रामीण जनपद रत्नागिरि महाराष्ट्र व मुकलेश पासवान पुत्र देवशरण पासवान निवासी गांधीनगर थाना बेलदौर जनपद खगड़िया बिहार व चालक फिरोज खां पुत्र अकबर खां निवासी रत्नागिरि राजूड़ा थाना रत्नागिरि जनपद रत्नागिरि महाराष्ट्र घायल हो गये।
सूचना पर थाना प्रभारी पड़री मय फोर्स मौके पर पहुंचर घायलो को अस्पताल ले गये। जहां से घायल फिरोज खां को पॉपुलर हॉस्पिटल मीरजापुर ले जाया गया। घायल फिरोज खां का इलाज के दौरान मृत्यू हो गयी। पड़री पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है तथा मुकलेश उपरोक्त को प्राथमिक चिकित्सा के उपरान्त बॉडी के साथ एंबुलेंस के जरियें बिहार भेजा गया।