चुनार, मिर्जापुर।
फार्मेसी के क्षेत्र मे सरकारी नौकरियों मे स्थान प्राप्त करने के उद्देश्य से एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं जीपैट हेतु फार्मेसी के एक बड़े राष्ट्रीय एवं प्रतिष्ठित ऑनलाइन डिस्कशन सेंटर जीडीसी के साथ समझौता अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया है। जीडीसी के इस पाठ्यक्रम के अनुसार अब फार्मेसी छात्रों के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं इस क्षेत्र की सभी सरकारी नौकरियों, ड्रग इंस्पेक्टर, रिटेल फ़ार्मेसिस्ट, हॉस्पिटल फार्मेसिस्ट आदि की तैयारी हेतु अलग-अलग ऑनलाइन मॉड्यूल बनाए गए हैं।
इस अनुबंध के अंतर्गत कॉलेज के समस्त छात्रों को इसका निःशुल्क एक्सेस मिलेगा, जिसमे उन्हे प्रतिदिन 200 प्रश्न दिये जाएँगे एवं 20 हज़ार प्रश्नों के एप्लीकेशन की निशुल्क एक्सेस प्रदान की जाएगी। प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्त्री ने अवगत कराया कि इस अनुबंध से छात्रों को फार्मेसी की बेहतर शिक्षा, सरकारी नौकरियों मे स्थान एवं करियर बनाने की सुविधा के साथ एमफार्म के लिए 22 हज़ार रुपए के स्टाइपेंड अर्जित करने की तैयारी मे भी सहायता मिलेगी।