पडताल

जिलाधिकारी ने पटेहरा के विकास कार्यो का जाना हाल

0 कार्य मे लापरवाही बरतने पर सम्बंधित का परियोजना निदेशक ने रोका बेतन, कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश

पटेहरा, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पटेहरा ब्लाक के पथरौर सहकारी समिति के गोदाम, गेंहू क्रय केंद्र, ककरद में राशन की दुकान, पंचायत भवन, एनम सेंटर, कम्पोजिट विद्यालय, आवास, पटेहरा कला में बृहद गोआश्रय स्थल, निर्माणाधीन आईटीआई विद्यालय के साथ जल जीवन मिशन के कार्यों को लेदुकी में देख पथरौर क्षेत्रीय सहकारी समिति के गेंहू क्रय केंद्र की विस्तृत जांच कर गोदाम में गंदगी देख सचिव नितेश मिश्रा पर फटकार लगाए।

नव निर्मित गोदाम के दीवार में नीचे क्रेक देख जांच के आदेश दिए ककरद में राशन वितरण की दुकान पर उठान रजिस्टर से लेकर वितरण रजिस्टर की जांच कर वितरण के बाबत कार्डधारकों से वितरण का भौतिक परीक्षण किए कम्पोजिट विद्यालय देख प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रधान ककरद पवन कुमार के कार्यों की सराहना किए।

ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम दो काम मनरेगा से चालू रखने के लिए डीसी मनरेगा मो नफीस अहमद को निर्देश दिए ककरद विद्यालय के बगल बनाए गए आवासो को देख कर सभी आवासों में प्लास्टर व गेट नही होने पर नाराजगी प्रगट करते हुए तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

ककरद के पंचायत भवन के निरीक्षण में डाटा आपरेटर को आवश्यक निर्देश देते हुए ग्राम सचिव नसरुद्दीन को पट्टिका लगाने के निर्देश, पटेहरा कला के बृहद गो आश्रय स्थल के निरीक्षण में बाऊंड्रीवाल के अंदर पौध लगाने, हरा चारा बोने के निर्देश,आईटीआई कालेज के निरीक्षण में अति शीघ्र वायरिंग कराने के निर्देश दिए जल जीवन मिशन के कार्यो की परख लेदुकी ग्रामीण पेयजल जल जीवन मिशन की जांच कर कार्य मे तेजी लाने के निर्देश के साथ मौके पर रखे खराब ईंट को हटाने के कड़े निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के जांच तक सारे अमला में हड़कम्प भागदौड़ लगा रहा। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के जांच के समय सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस,पीडी अनय मिश्र,डीपीआरओ अरविंद कुमार,पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता मिथिलेश कुमार,अवर अभियंता विनेश कुमार एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह बीडीओ अजय कुमार तिवारी आदि लोग रहे।

डीपीआरओ ने रोका वेतन
डीपीआरओ अरबिंद कुमार जायसवाल ने पटेहरा ब्लाक में रूर्बन योजना के तहत लंबित बस स्टापेज निर्माण की अनदेखी पर कार्य प्रभारी एडीओ करेटिव वेद प्रकाश, समाज कल्याण सुरेंद्र कुमार व जेई एमआई राजेश कुमार गोंड के अग्रिम आदेश तक वेतन रोके जाने का आदेश दिये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!