पडताल

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पटेहरा विकास खण्ड अन्तर्गत कई परियोजनाओ का किया गया निरीक्षण

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के साथ पटेहरा विकास खण्ड के कई विकास कार्यो एवं निर्माणाधीन परियोजनाओ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पथरौर सहकारी समिति के गोदाम/गेहॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि केन्द्र पर अब तक 84 किसानो से 4209 कुन्तल गेहूॅ की खरीद की गयी है मौके पर 316 बोरा उपलब्ध पाया गया। गोदाम में कई स्थानो पर झाला, गंदगी आदि पाये जाने जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया गया कि विगत एक वर्ष भी निर्मित इस गेहूॅ गोदाम में इतनी गंदगी से प्रतीत होता है कि केन्द्र प्रभारी के घारे लापरवाही बरती जा रही है उन्होने कहा कि तत्काल पूरे गोदाम की सफाई सुनिश्चित कराये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कृषक राशिद अली जिनके द्वारा पूर्व में गेहूॅ बेचा गया है उनके मोबाइल पर वार्ता कर गेहूॅ बेचने भुगतान आदि के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की। मौके पर तौल, मशीन, पंखा आदि पाया गया जिस पर तौल मशीन पर गेहूॅ के बोरे रखवाकर बजन चेक किया गया।

ग्राम ककरध में राशन की दुकान का किया गया निरीक्षण
ग्राम ककरण में जिलाधिकारी द्वारा राशन की दुकान पर पहुॅचकर निरीक्षण किया गया तथा दुकान पर राशन के वितरण एवं उठान रजिस्टर की जाॅच की गयी। तथा कार्ड धारको से वितरण का भौतिक परीक्षण किया गया उपस्थित ग्रामीणो/महिलाओ से राशन मिलने आदि के बारे में वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। सम्बन्धित राशन विक्रेता के द्वारा बताया गया कि इस माह अन्त्योदय के 16 लाभार्थी तथा पात्र गृहस्थी के 84 कुल 100 लाभार्थियो द्वारा अभी तक राशन ले जाया गया है। गाॅव के कुल 13 तजरो में 478 पात्र गृहस्थी तथा 86 अनत्योदय कार्ड धारक हैं। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणो से वार्ता के दौरान उपस्थित महिलाओ द्वारा बताया गया किया राशन समय से दिया जा रहा है लेखपाल एवं सेके्रटरी गाॅव में उपस्थिति के बारे में बताया गया कि लेखपाल बराबर गाॅव में आते है परन्तु सेके्रटरी कभी कभी दिखायी दते है जिस जिलाधिकारी द्वारा सेके्रटरी को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया गया पंचायत भवन पर प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक समय निर्धारित कर बैठे ताकि ग्रामीण अपनी समस्याओ से अवगत करा सकें।

ग्रामीणो द्वारा पानी समस्या बताये जाने पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि पठारी क्षेत्र होने के कारण वाटर लेबल नीचे चला गया जिससे हैण्डपम्प में पानी नही आ रहा है कुछ मजरो में समरसेबूल तथा क्रिटकल मजरो में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है जिलाधिकारी टैंकर बढ़ाकर पानी आपूर्ति करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर जिलाधिकारी गाॅव में निर्मित पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया तथा ग्राम सेंकेटरी व कम्प्यूटर आपरेटर को निर्देशित किया गया कि पेंशन, निवास प्रमाण-पत्र अन्य योजनाओ से सम्बन्धित फार्मो को ग्रामीणो से यही भर दिया जाय ताकि उन्हे इधर उधर भटकना न पड़े।

प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट विद्यालय) देख जिलाधिकारी व्यक्त की प्रसन्नता

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम ककरध के अपर प्राइमरी स्कूल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के साफ सफाई एम0डी0एम0 ड्रानिंग हाल किचन, स्कूल परिसर तथा स्कूल भवन आदि के सफाई व सौन्दर्यीकरण को देख काफी प्रसन्नता व्यक्त की गयी परन्तु कम्प्यूटर कक्ष में स्टोर बनाये जाने कारण कुछ गंदगी पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी स्कूल में ही स्थापित आॅगनबाड़र केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास का किया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा अपने भ्रमण के दौरान ग्राम ककरध में निर्मित कई प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। एक, दो आवास में अन्दर के एक कक्ष में प्लास्टर नही किया गया है जिसे तत्काल प्लास्टर कराने का निर्देश दिया परन्तु सभी आवास बाहर से प्लास्टर पूर्ण पाया गया व उसकी रंगाई पुताई की गयी थी गाॅव के प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी श्री विनोद, भरत तथा पार्वती से वार्ता कर उनके आवस का निरीक्षण किया गया तथा साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया गया।

बृहद गो आश्रय स्थल पटेहरा का किया गया निरीक्षण
जिलाधिकारी द्वारा पटेहरा कला के बृहद गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाउंड्रीवाल अन्दर पौधरोपण करने तथा खाली स्थानो पर हरा चारा बोने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पशुओ की ईयर टैगिंग भूषा, पेयजल आदि के बारे में जानकारी ली गयी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बातया गया कि गौशाला में 239 पर एवं 125 मादा गोवंश की देखभाल करने के लिये 12 केयर टेकर लगाये गये है जिलाधिकारी द्वारा केयर टेकरो से वार्ता कर उनके मानदेय भुगतानके बारे में जानकारी ली गयी।

निर्माणाधीन आई0टी0आई0 कालेज का किया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा अपने पटेहरा भ्रमण के दौरान पटेहरा कला में निर्माणाधीन आई0टी0आई0 कालेज का निरीक्षण किया। आई0टी0आई0 कालेज लगभग पूर्ण पाया गया वायरिंग का काम चल रहा था। अधिशाषी लोक निर्माण विभाग मिथलेश कुमार बताया गया कि विद्युतीकरण न होने जाने पर कालेज भवन 15 दिन के बाद हैण्डओवर कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत से वार्ता की गयी उनके द्वारा बताया गया कि स्टीमेट उपलब्ध करा दिया गया है पैसा जमा करने के 15 दिन के अन्दर विद्युतीकरण कार्य करा दिया जायेगा। जिस जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि तत्काल विद्युत विभाग को स्टीमेट के अनुसार पैसा जमा कर दे ताकि विद्युतीकरण किया जा सकें।

ग्राम लेड़ुकी परियोजना जल जीवन मिशन के कार्य का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम लेडुकी में चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया गया। कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। मौके पर रखे गये ईटो में कुछ ईट की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर तत्काल हटाये जाने का निर्देश देते हुये कहा कि ऐसे ईटो का प्रयोग किया गया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मौके पर उपस्थित अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन द्वारा बताया गया कि लेडुकी ग्राम समूह पेयजल योजना की कुल लागत 204.68 करोड़ के सापेक्ष 131 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुयी है प्राप्त शत प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली गयी हैं। विगत दिनांक 29.09.2020 से प्रारम्भ इस परियोजना को लगभग 65 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। जिसे 20.09.2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। समय रहते कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होने कहा कार्य के अन्तर्गत इंटेक बेल एक नग 37.60 एम0एल0डी0, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एक नग 29 एम0एल0डी0, अवर जलाशय सी0डब्लू0आर0 05 नग, सिरोपरी जलाशय ओ0एच0टी0 13 नग, स्टाफ क्वाटर 07 नग, पाइप लाइन 642.36 किलोमीटर जिसमें 70.15 प्रतिशत कार्य पूर्ण लाइजिनिंग मेन 118.35 किलोमीटर 85.64 प्रतिशत पूर्ण तथा हाउस कनेक्शन 26385 नग के सापेक्ष 159 नग पूर्ण किया गया हैं। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत 124 ग्राम सभाओ को आच्छादित किया जायेगा।
उपरोक्त निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी मड़िहान श्री अश्वनी कुमार सिंह परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 श्री अनय मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी श्री उमेश चन्द्र, अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डी0सी0 मनरेगा मो0 नफीस सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

अपर जिलाधिकारी ने गेहूॅ क्रय केन्द्रो का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने गेहूॅ क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया। पी0सी0एफ0 क्रय केन्द्र कछवा के निरीक्षण के समय आशुतोष सिंह केन्द्र प्रभारी अनुपस्थित रहें। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिव लाल उपस्थित रहें जिनके द्वारा बताया गया कि पिछले तीन चार दिनो से कोई खरीद नही की गयी हैं। ए0आर0 कोआपरेटिव को निर्देशित किया गया कि केन्द्र के प्रभारी की अनपुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण के साथ-साथ क्रय के सम्बन्ध में उनके द्वारा अब तक किये गये प्रयासों उल्लेख करते हुये रिपोर्ट 04 जून 2022 को सांय 05 बजे उपलब्ध कराये, स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में इनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। खाद्य विभाग क्रय केन्द्र कछवा के निरीक्षण के समय विशाल आनन्द अनुपस्थित रहें। केन्द्र की व्यवस्था देखने से स्पष्ट हुआ कि प्रभारी द्वारा कई दिनो से कोई खरीद नही की गयी हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शासन की मशानुरूप खरीद हेतु केन्द्र पभारी द्वारा अब तक किये गये प्रयास के बारे में स्पष्टीकरण साथ आख्या 04 जून 2022 के सांय तक प्रस्तुत करें तथा लक्ष्य के अनुरूप खरीद कराना सुनिश्चित करें। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी ल जायेगी।

 

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने 03ः45 बजे कार्यालय अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कछवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी नवनीत कुमार उपस्थित, सत्यानन्द दूबे नियमित कर्मचारी तथा संविदा कर्मचारी अभलय, संतोष, चैरासी, आउट सोर्सिंग कर्मचारी कृष्ण कुमार एवं सफाई कर्मचारी भीम, नितिन, अरून प्रथम, अवधेश, अर्जुन, सुरेन्द्र अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियो का एक दिन वेतन/मानेदय रोकते हुये अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कछवा को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित कर्मचारियो का 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्राप्त कर पत्रावली प्रस्तुत करें। अपर जिलाधिकारी ने पटल निरीक्षण के दौरान कुछ पटलो पर फाइले बेतरतीब ढंग से पायी गयी सहायको निर्देशित किया गया कि पुरानी फाइलो को बस्ते से बांधकर वर्षवार अंकन करते हुये सुव्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित करें। कार्यालय में साफ सफाइ्र व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!