मिर्जापुर।
शनिवार को घनश्याम बिनानी एकेडमी आफ मैनेजमेंट साइंसेज में अध्ययन रत एमबीए एवम बीबीए छात्रों द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर एक रैली निकाली गई। रैली परिसर से निकलकर बिनानी चौक और शुक्लहा चौराहा होते हुए बुलंद आवाज़ में नारा लगाते हुए आगे बढ़ी। यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था।
सभी छात्र हाथों में प्रकृति की सुरक्षा,स्वछता,वृक्षारोपण संबंधित प्लेकार्ड लेकर भाव पूर्ण नारे लगा रहे थे। रैली का शुभारंभ संस्था की निदेशक प्रो. डॉ. जीशान अमीर ने द्वार पर रिबन काट कर किया और समूह के साथ परिसर से बाहर रैली में सम्मिलित हुईं।
निदेशक प्रो. डॉ. जीशान अमीर ने कहाकि हमारी सांसे रुकें, इससे पहले प्रदूषण को रोकना होगा और इसके लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण, स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के दौरान पुलिस कर्मियों का पूरा सहयोग रहा।