भदोही

भदोही: डीएम ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण चेतना का संदेश

0 कहा- वनावरण एवं हरितिमा को बढ़ाने के लिए एक पेड लगाकर करें हरित हस्ताक्षर

भदोही। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने राजकीय आवास परिसर के उद्यान में गुलमोहर व पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने आंवला का पौधरोपण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर पर्यावरण चेतना का संदेश देते हुए कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति के मूल में पर्यावरण के संरक्षण व उसके प्रति सम्मान की परंपरा रही है। वैदिक काल के आरण्यक दर्शन में “प्रकृति ही जीवन है” का भाव समाहित है। हरे-भरे वृक्ष ही धरती का श्रृंगार हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह हम हस्ताक्षर करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। ठीक उसी तरह अपने हाथों से पेड़ पौधों को लगाना हमारी “हरित हस्ताक्षर-ग्रीन सिग्नेचर” है। हमारे न रहने पर भी यह वृक्ष हमारी हरित उपस्थिति का द्योतक होंगे। उन्होंने सभी से आवाह्न किया कि वृक्षारोपण के पुनीत कार्य में आप भी एक पौधा अवश्य लगाकर धरती पर अपना हरित हस्ताक्षर कीजिए। इससे आत्मिक सुकून मिलेगा।
समृद्धि और वैविध्यपूर्ण पर्यावरण हमारे पूर्वजों द्वारा दी गई अमूल्य धरोहर है। जिसके संरक्षण पर हमारा और आने वाली पीढ़ी का अस्तित्व एवं सतत विकास टीका है। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य मौजूद रहे।

हरियाली व पर्यावरण के लिए एक पौधे का करें रोपण: प्रभागीय वनाधिकारी

भदोही। प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अवगत कराया कि भदोही जनपद में वर्षाकाल 2022 में जनपद के समस्त विभागों के माध्यम से मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में हरियाली एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 35 करोड़ पौधों का रोपण होना है। इस जनपद में 13, 65,l845 पौधों का रोपण किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में समस्त जनपदवासियों, अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की जाती है कि वृक्षारोपण को जनआंदोलन के रूप में मनाते हुए प्रति व्यक्ति कम से कम 1 पौधों का रोपण स्वतः करें एवं उसकी आगामी 3 वर्षों तक उसकी सुरक्षा भी करने का प्रयास करें।

एसपी ने किया कैंप कार्यालय में पौधरोपण

भदोही। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा कैंप कार्यालय में पौधरोपण किया गया। उन्होंने पौधरोपण कर प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में पौधरोपण किया। जहां पर उन्होंने मौजूद पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने का संदेश दिया। उन्होंनेे सभी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करें। इसके प्रति एसपी ने सभी को जागरूक किया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!