मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा पाँच दिवसीय ऑन-लाइन कार्यशाला का शुभारम्भ सोमवार को किया गया। यह कार्यशाला ‘‘एमएस एक्सेल एवं एसपीएसएस सॉफ्टवेयर द्वारा डेस्क्रीपटीव डाटा एनालिसिस” पर आधारित है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर रहे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के क्षेत्र में आज के परिपेक्ष में सांख्यकी के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनांए दी और कहा कि, दक्षिणी परिसर में ऐसी कार्यशाला का आयोजन कराना एक बहुत सराहनीय कदम है।
विशिष्ठ अतिथि कुलपति प्रोफेसर रामकरन सिंह, आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, देहरादून, उत्तराखण्ड एवं प्रोफेसर मधुलिका अग्रवाल, डीन विज्ञान संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय भी इस उद्घाटन सत्र में आनलाईन उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथियो ने इस पाँच दिवसीय कार्यशाला की उपयोगिताओं पर चर्चा करते हुए आयोजन समिति की प्रशंसा की।
आर्चाय प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर ने महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा विश्वविद्यालय के कुलगीत गायन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की एवं कार्यक्रम का स्वागत सम्बोधन में उन्होंने सारे अतिथियों का स्वागत कर उनको राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में चल रहे विभिन्न अकादमीक एवं अन्य गतिविधियों से अवगत कराते हुए इस कार्यशाला के आयोजन को एक महत्वपूर्ण कदम बताया और परिसर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कही और सभी प्रतिभागियों को बधाई भी दिया।
प्रोफेसर संजय सिंह, विभागाध्यक्ष, सांख्यकी विज्ञान विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रतियोगियों को सांख्यकी की उपयोगिताओं पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला पर संक्षिप्त विवरण डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, समन्यवक एम० सी० ए० एवं कार्यशाला समन्यवक, दक्षिणी परिसर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ० अभिनव सिंह द्वारा दिया गया। ज्ञात हो कि इस कार्यशाला में देश के विभिन्न केन्द्रीय विश्वविद्यालय, आईआईटी, एनआईटी विभिन्न शोध संस्थानों एवं औद्योगिक क्षेत्र से प्रतिभागी गण भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला में 250 प्रतिभागियों को रखा गया है, यद्यपि कि, इस महत्वपूर्ण कार्यशाला के लिए 2970 से ज्यादा प्रतिभागियों ने आवेदन किया था। इस अवसर पर प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह, सांख्यकी विज्ञान विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय भी ऑनलाइन उपस्थित हुए। आयोजन समिति के सदस्य डॉ० कौस्तभ चटर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा डॉ० विशाल श्रीवास्तव सहित दक्षिणी परिसर के समस्त शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।