मुख्यमंत्री सर्वोच्च प्राथतिकता वाले विकास कार्यक्रमों एवं 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति का जिलाधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा
0 निर्माणाधीन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के धीमी प्रगति पर सी0एण्ड0डी0एस0 पर एफ0आई0आर0 कराने का निर्देश
0 आशाओ के मानदेय भुगतान न होने पर जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गयी नाराजगी
0 आई0जी0आर0एस0 व अन्य पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करे अधिकारी -जिलाधिकारी
मीरजापुर।
मुख्यमंत्री सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो के प्रगति एवं 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओ, सड़क निर्माण कार्यो आदि विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा के लिये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्री अनय मिश्रा भी उपस्थित रहें। बैठक में अधिकारियो को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपदीय अधिकारी अपने विभाग द्वारा सचालित योजनाओ का नियमित अनुश्रवण करे तथा क्षेत्र में जाकर उसके वास्तविकता के स्थिति को भी देखे। उन्होने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रो के ऐसे ग्राम सभाओ जिसमें जलस्तर नीचे चला गया है वहाॅ पर टैंकरो के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित कराये।
उन्होने यह भी कहा कि आई0जी0आर0एस0 सहित अन्य माध्यमो से प्राप्त शिकायत प्रार्थना पत्रो का निष्पादन गुणवत्तापूर्ण ससमय सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ताओ की बातो को अच्छी तरह सुना जाय तथा निस्तारण के उपरान्त अधिकारी द्वारा उसका फीडबैक लेकर रजिस्टर पर अंकित किया जाय। बैठक में सिचाई विभाग की समीक्षा करते हुये बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कोई लक्ष्य निर्धारित नही किया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मनरेगा अन्तर्गत नहरो की सफाई एवं कार्यो का प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराया जाय। विद्युत विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा सरकारी विभागो में विद्युत बकाया बिलो के जमा की स्थिति, निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर प्रार्थना पत्रो के निस्तारण की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस क्षेत्र में जितनी विद्युत आपूर्ति की जा रही है उसका सही रिर्पोटिंग किया जाय।
बैठक में किसान सम्मान निधि एवं आत्मा योजना सहित कृषि विभाग के अन्य योजनाओ की समीक्षा की। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि गौशालो से सहभागिता योजना के लक्ष्य को पूरा किया जाय। इसके अतिरिक्त गौशालो के आस पास ही भूषा बैंक स्थापित किया जाय तथा गणमान्य व समाजसेविया से भूषा दान के लिये भी अपील कर भूषा इकट्ठा किया जाय। पशुओ के टीकाकरण के लक्ष्य को वर्षा के पूर्व शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 67 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0 के द्वारा मात्र 25 पूर्ण किया गया है। विगत माह की बैठक के बाद एक माह में कार्यदायी संस्था द्वारा कोई प्रगति नही की गयी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0 पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तैयार 10 वेलनेस सेंटर को पूर्ण कराकर अविलम्ब हैण्डओवर करायें।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देशित करते हुये कहा गया कि मेडिकल कालेज/मण्डलीय अस्पताल में स्थापित पैथालाजी रेडियोलाजिस्ट, अल्ट्रासांउड, एक्सरे आदि मशीनो को तत्काल क्रियाशील किया जाय। ताकि मरीजो को बाहर से जाॅच/टेस्ट न कराना पड़े। गोल्ड कार्ड की प्रगति खराब होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 2382 आशाओ के मानदेय का भुगतान न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि आशाओ का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करायें। अस्पतालो में चिकित्सको की उपस्थिति व दवाओ के उपलब्धता के बारे मे जानकारी ली गयी। इसी प्रकार आर0ई0एस0 के द्वारा 34 सड़क निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष एक भी सड़क पूर्ण न करने पर इनके विरूद्ध चार्जशीट तैयार कर प्रमुख सचिव आर0ई0एस0 को भेजे जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान 25 सड़क के सापेक्ष बताया गया कि कार्य प्रगति पर है परन्तु एक भी सड़क अभी पूर्ण नही हैं। एन0एच0आई0 के सड़क अपूर्ण बताया गया। अमृत योजना की समीक्षा के दौरान बैठक की जानकारी होने के बावजूद भी अधिशाषी अभियन्ता के अनुपस्थित रहने तथा कार्यो में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, आपरेशन कायाकल्प, हैण्डपम्पो का रिबारे एवं मरम्मत, पंचायत भवन, मनरेगा की भी प्रगति की समीक्षा की गयी। पी0एम0जी0एस0वाई0 के तहत बताया गया कि 15 सड़को के सापेक्ष 05 सड़क जुलाई में पूर्ण होने बताये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य में तेजी लाकर 10 सड़को को जुलाई के अन्त तक पूर्ण कराये। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन धनराशि का अभाव बताया गया। रिक्त 06 राशन की दुकानों को तत्काल बैठक कराकर नियमानुसार आवंटन के निर्देश दिये गये।
बैठक मे मत्स्य पालन, उद्यान, समेकित विकास, वृद्धा, विधना एवं दिव्यांग पेंशन, आई0सी0डी0एस0 आंगनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण की प्रति, स्कूलो का कायाकल्प, कौशल विकास, बाट माप, श्रम विभाग, खाद्य औषधि आदि विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। वृक्षारोपण के लिये गढ्ढो की खुदाई के साथ ही सभी तैयारिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार दुग्ध विकास को दुग्ध समितियो को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया। 50 लाख से ऊपर के निर्माणाधीन परियोजनाओ की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गयी जिसमें माॅडल विद्यालय बैरमपुर, महामलपुर, अभिनव विद्यालय इण्टर कालेज बरौधा, आसरा योजना, आई0टी0 डिग्री कालेज आदि की समीक्षा की गयी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा राजकीय इण्टर कालेज बरौधा को 15 जून 2022 तथा आसरा योजना भवन को 20 जून तक पूरा कर हैण्डओवर करने का निर्देश कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0 को दिया गया।
कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0, पैक्स पेड, आवास विकास, राजकीय निर्माण निगम, लोक निर्माण विभाग सेतु निगम, यू0पी0 सिडको आदि के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि सभी कार्यदायी संस्थाये प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कार्य में प्रगति लायें। उन्होने विन्ध्याचल कारीडोर कार्य में और प्रगति लाने का निर्देश राजकीय निर्माण निगम को दिया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजीव सिंघल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री कैलाश नाथ, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मिथलेश कुमार, विद्युत श्री दीपक कुमार, आर0ई0एस0, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुुमार, प्राचार्य आई0टी0आई0, जिला उद्यान अधिकारी श्री मेवा राम, जिला परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नीतू सिंह सिसौदिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।