भदोही

एफसीआई गोदाम से सटे जमीन पर हुए कब्जे को प्रशासन ने हटवाया, एसडीएम न्यायालय के आदेश के बाद की गयी कार्रवाई

भदोही।

प्रशासन द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के हरियाव गांव में स्थित एफसीआइ गोदाम के बगल में खाली बढ़ी अतिक्रमण वाली जमीन को बुलडोजर चलवा कर ढहा दिया और उसे अतिक्रमणकारी से मुक्त कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई से वहां पर खलबली मच गई।

देवी प्रसाद जायसवाल नामक एक व्यक्ति द्वारा वहां पर 26 विस्वा जमीन अपनी बताकर एसडीएम न्यायालय में शमीम जहां आदि के खिलाफ एसडीएम न्यायालय में धारा 134 वाद दाखिल किया था। उनका आरोप था कि उनकी जमीन पर लंबे समय से कब्जा किया गया है। मामले की सुनवाई के लिए न्यायालय द्वारा कई बार प्रतिवादी को नोटिस जारी की गई। लेकिन न्यायालय में कोई उपस्थित हुआ और न कोई आपत्ति प्रस्तुत की गई। जिस पर एसडीएम न्यायालय ने 26 मई को बेदखली के आदेश का फैसला सुनाया।

साथ ही वादी को काबिज दाखिल करने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में मंगलवार को अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन व पुलिस की टीम ने बुलडोजर से उस अतिक्रमण को खाली कराया।
इस मौके पर एसडीएम चंद्रशेखर, सीओ ज्ञानपुर रामरतन मिश्र, तहसीलदार सत्य प्रकाश प्रजापति व कोतवाल गगनराज सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!