क्राइम कंट्रोल

फर्जी बैंक खाता खुलवाकर शातिर तरीके से भारी रकम का लेनदेन कर फ्राड के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिर्जापुर। 
                 पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में बुधवार को थाना को. कटरा पुलिस द्वारा बैंक फ्राड करने वाला शातिर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
 03 जुलाई 2021 को थाना को0कटरा अन्तर्गत निवासी जय प्रकाश केशरी पुत्र सूरज प्रसाद केशरी द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त आशीष सिंह पुत्र स्व0 विरेन्द्र सिंह निवासी तेलियागंज थाना को0कटरा मीरजापुर व अन्य के विरूद्ध फर्जी बैंक खाता खुलवाकर शातिर तरीके से भारी रकम का लेनदेन कर फ्राड किया गया था।
    जिसके सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था। आज उ0नि0 संजय कुमार चौकी प्रभारी डंकीनगंज थाना को0कटरा मय हमराह  द्वारा राणाप्रताप जुनियर हाई स्कुल गेट के पास से अभियुक्त आशीष सिंह पुत्र स्व0 विरेन्द्र कुमार सिंह निवासी तेलियागंज थाना को0कटरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पुछने पर बताया कि मेरे द्वारा वादी जय प्रकाश केशरी के नाम से गलत तरीके से खाता खुलवाकर पैसा जमाकर के अन्य बैंको मे पैसे का आदान प्रदान किया गया । मेरे द्वारा जय प्रकाश केशरी के खाते से लगभग 50 करोड़ रूपये का अवैध तरीके से लेन देन किया गया ।
वादी के यहाँ इनकम टेक्स की नोटिस आने पर वादी जय प्रकाश केशरी को पता चल गया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले कार्मको मे उ0नि0 संजय कुमार चौकी प्रभारी डंकीनगंज, हे0कां0 पीयुष कान्त यादव थाना को0कटरा रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!