0 आम मरीजों से लेकर प्रसव पीड़ित महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा
मिर्जापुर।
जनपद के मड़िहान तहसील के पास स्थित भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल आम मरीजों से लेकर प्रसव पीड़ित महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां पर मंगलवार को रात्रि में प्रसव पीड़ा से कराहती हुई महिला मे खून की कमी पाई गई। खून की कमी पूरा कराकर चिकित्सको ने सामान ढंग से प्रसव संपन्न कराया। महिला ने बेटी जना है।
उल्लेखनीय है कि भारत रत्न सरदार पटेल हास्पिटल मडिहान मे मंगलवार को देर रात पूजा पत्नी अम्बेलाल निवासी रैकरा (बरौधी) हास्पिटल मे भर्ती हुई। देर रात में डाक्टरों की टीम ने देखते ही महिला के शरीर में खुन कमी का जिक्र किया और जांच मे पता चला की खून की कमी है। टीम ने खून की व्यवस्था कराया और पूजा का प्रसव सामान्य रूप से कराया। नवजात शिशु (पुत्री) को देखकर परिजन काफी खुश है। हास्पिटल व स्टाफ की प्रशंसा की प्रसव करने वालों में डा दीप्ति सिंह, डा चंद्र सिंह, नेहा पटेल, डा० एचएन सिंह, आदि उपस्थित थे।
आपको बता दें कि मड़िहान क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए विंध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय नाम से विख्यात डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल अब चिकित्सा के क्षेत्र में मड़िहान क्षेत्रवासियों को विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए जुट गए हैं। उनका मानना है कि मरीजों को उचित एवं सही परामर्श मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नर्सिंग की पढ़ाई शुरू की जाएगी, इसके लिए वे लगातार सतत प्रयत्नशील है।