0 अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यशाला में लोगों को दी गई साइबर अपराध की जानकारी
पड़री मीरजापुर।
साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज पड़री थाना क्षेत्र के अघवार चौराहे पर अमृत महोत्सव के तहत “साइबर अपराध से आज़ादी” विषयक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार और विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक श्री परमा नन्द मौर्य, सर्विलांस प्रभारी श्री श्याम बहादुर यादव एवं एस आई चन्द्रशेखर यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला व नुकड़ सभा में साइबर अपराध से जुड़े बिंदुओं की लोगो को जानकारी दी गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार ने बताया कि साइबर अपराध की जानकारी जिसमें बताया गया कि वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ा है। आए दिन साइबर क्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, कई बार लोग अनजाने में साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अनजान नंबरों से आई काल, ओटीपी वेरिफिकेशन को स्वीकार न करें, अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सीवीवी, एटीएम पिन, नेट बैंकिंग का पासवर्ड शेयर न करें, इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड मजबूत व सिक्योर बनाने, इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतने, अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने की अपील की गई। साइबर अपराधों से संबंधित किसी भी क्राइम पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। कार्यक्रम का संचालन सर्विलांस उप-निरीक्षक डॉ चन्द्रशेखर यादव एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्री अनिल कुमार यादव ने किया।
इस मौके पर शहर कोतवाल प्रभारी श्री अरविंद कुमार मिश्र, प्रभारी थाना पड़री श्री माधव सिंह, स्वात टीम प्रभारी श्री राजेश कुमार चौबे, प्रधान संघ जिलाउपाध्यक्ष श्री रामदेव सरोज, पहाड़ी पड़री प्रधान संघ अध्यक्ष श्री व्यास जी बिन्द, प्रधान संघ उपाध्यक्ष पहाड़ी श्री राकेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान पंचोखरा श्री अनिल कुमार सिंह, ग्राम प्रधान मनोहरपुर श्री बब्बू यादव, ग्राम प्रधान दांती श्री जितेंद्र मौर्या, ग्राम प्रधान दूबेपुर-बसारी श्री दीपक कुमार सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।