जिलाधिकारी ने मोहल्ला डंगहर में भ्रमण कर मंत्री आवास का निरीक्षण व लाभार्थियो से की वार्ता
मीरजापुर। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर पालिका परिषद मीरजापुर के वार्ड/मोहल्ला डंगहर में पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, सड़क आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया तथा विभिन्न लाभार्थियो से वार्ता कर मोहल्लें में सरकारी व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी के लाभार्थियो से वार्ता करते हुये आवासो का निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी सुग्रीव पुत्र शिवलाल के आवास का निरीक्षण किया गया। आवास के बाहर के हिस्से में कुछ प्लास्टर किया गया था तथा शेष पर प्लास्टर का कार्य किया जा रहा था परन्तु मकान के अन्दर कमरे में अभी प्लास्टर नही किया गया। लाभार्थी द्वारा बताया गया कि प्लास्टर का कार्य चल रहा हैं। जिलाधिकारी द्वारा बच्ची लाल पुत्र स्व0 लालचन्द, सुलेख पुत्र सजीवन, शान्ति देवी पत्नी बिहारी लाल, रामा देवी पत्नी केशनाथ सहित कई प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियो से वार्ता कर आवास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई मकानो में आवास के अन्दर प्लास्टर नही पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि 15 दिन के अन्दर सभी अपूर्ण आवासो को पूरा कराये। कुछ आवासो में लाभार्थियो द्वारा प्लास्टर कार्य जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि आवासो के लिये नियुक्त सर्वे एजेंसी के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही हैं। आवासो का सर्वे नही किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि सर्वेयर सभी आवासो का निरीक्षण कर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराये अन्यथा एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियो के शौचालय को भी देखा गया तथा राशन कार्ड के बारे में जानकारी करते हुये राशन मिलने की तिथि व राशन की मात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। पेयजल व्यवस्था के बारे में भी मोहल्लेवासियो से जानकारी प्राप्त की बताया गया कि घरो में कनेक्शन कराया गया है समय से पानी की आपूर्ति की जा रही हैं। आॅगनबाड़ी केन्द्र के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि केन्द्र संचालित है। सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा टीकाकरण कैम्प लगाया गया था, कैम्प में उपस्थित ए0एन0एम0 श्रीमती मंजू से वार्ता कर टीकाकरण के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। भ्रमण कर निरीक्षणोपरान्त कुछ स्थानो पर साफ-सफाई पाया गया परन्तु मोहल्ले के प्रवेश करने के कुछ दूरी तक साफ-सफाई संतोषजनक नही पाया गया सड़को के किनारे गिट्टिया तथा बोल्डर रखे जाने पर जिलाधिकारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को तत्काल हटवाकर समुचित सफाई कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल, परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर श्री ओम प्रकाश उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में 10 जून 2022 को
मिर्जापुर। शासन के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत समस्त विकास खण्डो एवं नगरीय क्षेत्रो के कुल 175 जोड़ो की शादी जनपद मीरजापुर अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया, मीरजापुर के प्रांगण में दिनांक 10 जून 2022 दिन शुक्रवार होना सुनिश्तिच हुआ हैं। उक्त आशय की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री गिरीश चन्द्र दूबे ने दी।
जिलाधिकारी ने सेतु निगम द्वारा निमार्णाधीन अकोढ़ी एवं शिवपुर पुल का किया निरीक्षण
अकोढ़ी पुल के फिनिशिंग में असंतोष व शिवपुर पुल निर्माण की गुणवत्ता संतोषजनक
15 दिन के अन्दर पुल पर पहुॅच मार्ग पूरा करने का निर्देश
मीरजापुर। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज अपरान्ह लगभग 04ः30 बजे ग्राम अकोढ़ी में कर्णावती नदी पर निर्माणाधीन अकोढ़ी-बबुरा-जोपा मार्ग पर सेतु, पहुॅच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुल के किनारे बनाये गये सेफ्टी वाल के फिनिशिंग कही-कही सही न होने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुये तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 730.67 लाख की स्वीकृत लागत के सापेक्ष शासन द्वारा अब तक प्राप्त 694.14 लाख धनराशि के सापेक्ष 630.61 लाख रूपया व्यय करते हुये सेतु निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। पहुॅच मार्ग भाग में पुल के मिट्टी भराई का कार्य बबुरा साइड में पूर्ण करा लिया गया है तथा अकोढ़ी ग्राम की तरफ मिट्टी भराई का कार्य प्रगति पर हैं। परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि समस्त कार्य 2022 तक पूर्ण करा लिया जाना हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य में तेजी लाते हुये बरसात के पूर्व अविलम्ब शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया जाय। इस दौरान अकोढ़ी ग्राम प्रवेश सम्पर्क मार्ग को भी ठीक कराने का निर्देश दिया गया।
तदुपरान्त उत्तर मध्य रेलवे मुगलसराय-इलाहाबाद सेक्शन के किलोमीटर 774/13-15 के सम्पार संख्या 10ए, शिवपुर (विन्ध्याचल) पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का भी जिलाधिकारी निरीक्षण किया गया। 3127.17 स्वीकृत लागत के सापेक्ष शासन द्वारा 2712.18 लाख प्राप्त धनराशि के सापेक्ष 2487.10 लाख व्यय करते हुये 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम द्वारा बताया गया कि मात्र कामन स्पान का कार्य अवशेष है जो कि रेलवे विभाग द्वारा अपने पोर्सन में कराया जा रहा है जो अगस्त 2022 में पूर्ण होने की सम्भावना है। उन्होने बताया कि रेलवे पोर्सन निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त पहुॅच मार्ग का कार्य 45 दिनो में पूर्ण करा लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पुल निर्माण की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया तथा निर्देशित किया गया कि रेलवे के अधिकारियो से समन्वय बनाये रखते हुये कार्य को तत्काल पूर्ण कराया जाय। यह भी बताया गया कि पहुॅच मार्ग पर लगभग 20 फीट का पोर्सन एक काश्तकार के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसे जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर से वार्ता कर कल निस्तारण करते हुये अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक सेतु आर0एस0 उपाध्याय, सहायक अभियन्ता सेतु निगम उपस्थित रहें।
आजादी का अमृत महोत्सव पर दिनांक 08 जून 2022 को मेगा आउटरिच/ऋण वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मीरजापुर। विकास भवन आडीटोरियम हाॅल में वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वृह्द ग्राहक संवर्धन का आयोजन इण्डियन बैंक, अग्रणी बैंक के समन्यवक जनपद स्थित समस्त बैकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय विधायक सदर श्री रत्नाकर मिश्र, आयुक्त विंघ्याचल मण्डल श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अंचल प्रबन्धक इण्डियन बैक, सांसद प्रतिनिधि श्री राम लोटन सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जनपद स्थित समस्त बैंकों द्वारा कृषि ऋण, ओडीओपी, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजागर योजना, स्वयं सहायता समूह, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसे विभिन्न बैंक वित्तपोषित स्वरोजगार योजनान्तर्गत कुल 682 लाभार्थियों को रू0 1534.90 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र/चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष स्टाल लगाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से लाभार्थियों को आच्छादित किया गया। कार्यक्रम में बैंक से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लोगों को जानकारी दी गयी।
माननीय विधायक सदर श्री रत्नाकर मिश्र जी द्वारा स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाने के लिए बैंकों द्वारा किये गये कार्यो की प्रषंसा की गयी एवं लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
आयुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र द्वारा कहा गया कि जिस कार्य के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है उसका इस्तेमाल उसी कार्य के लिए किया जाये एवं समय से ऋण वापसी के महत्व पर जोर दिया ताकि पूॅंजी की उपलब्धता का अवसर सभी को समान रूप से मिल सके।
जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ सभी को आसानी से प्राप्त हो सकेगा। पीएम स्वनिधि योजना में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को वित्तीय सहायता पहुचाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि विभागों से भेजे गये आवेदन पत्रों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण किया जाना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने समय से ऋण वापसी के महत्व पर जोर दिया एवं कार्यक्रम के आयोजन के लिए बैंकर्स की प्रषंसा की।
सांसद प्रतिनिधि श्री राम लोटन सिंह द्वारा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ विकास की पंकित में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुॅचाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर अंचल प्रबन्धक, इण्डियन बैंक, श्री कमलेष कुमार सिंह ने बताया कि पिछड़े क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने हेतु बैंक लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि इन क्षेत्रों के विकास पर अच्छी तरह से ध्यान दिया जा सके। उन्होंने प्रतिभागी बैंकों से खाता खोलने, डिजीटाइजेशन पर विशेष जोर देने एवं अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 एनआरएलएम, क्षेत्रीय प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक, उपायुक्त उद्योग, एवं जनपद स्थित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक/शाखा प्रबन्धक, आरसेटी के निदेशक तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा किया गया।
निराश्रित गोवंशो की रक्षा के लिये जन प्रतिनिधियो व अधिकारियो ने बढ़ाया हाथ
मण्डलायुक्त, विधायक नगर व
जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा किया गया भूषा दान
उत्तर प्रदेश सरकार व पूरा समाज दोनो मिलकर गौ संरक्षण पर कर रहे कार्य -मण्डलायुक्त
मीरजापुर। गौ आश्रय स्थलो मंे रह रहे निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिये उत्तर प्रदेश सरकार व पूरा समाज मिल जुल कर कार्य कर रहा है तथा उनके चारे की व्यवस्था भूषा दान के लिये जन प्रतिनिधि, अधिकारियो के द्वारा भी आगे बढ़चढ़ कर सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं।
आज मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र के द्वारा 12 कुन्तल भूषा दान कर गौशालाओ में भेजने के लिये कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर भूषा गाड़ी को रवाना किया गया। मा0 सांसद श्री अरूण सिंह जी के प्रतिनिधि श्री धनंन्जय जी द्वारा आज विकास हलिया के उमारिया गौशाला के लिये 32 कुन्तल भूषा दान करते हुये गाड़ी को रवाना किया गया। इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुमार के द्वारा भी 20 कुन्तल भूषा दान करने की घोषणा की गयी। उन्होने कहा कि यह भूषा कल मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सुपुर्द कर दिया जायेगा।
विकास भवन में आयोजित एक कार्यकम के तहत मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, द्वारा 100 कुन्तल भूषा दान करने की घोषणा की गयी।
मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र ने समाज सेवियो से भूषा दान की अपील करते हुये कहा कि निराश्रित गोवंश पशुओ के लिये चारे की व्यवस्था किया जाना शासकीय तथा निजी स्रोतो से भी भूषा बैंक की स्थापना करने का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि मीरजापुर जनपद के अलावा के मण्डल के अन्य दोनो जनपदो सोनभद्र व भदोही में भी यह प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि उनके द्वारा किया गया भूषा दान यह गायो के आहार के लिये प्रतीक सहयोग है। उन्होने कहा कि मीरजापुर के अलावा उनके द्वारा दोनो जनपदो में यह कार्य किया जायेगा। उन्होने मण्डल व जनपद के सभी सम्मानित लोग, जन सामान्य, जन प्रतिनिधि सभी लोग इस कार्य में आगे बढ़ रहें हैंे। उनहोने कहा कि मीडिया के माध्यम से जन-जन तक यह अपील है कि अपनी स्वेच्छा से गौवंश के आहार के लिये भूषा दान करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ओम प्रकाश उपस्थित रहें।
मण्डलीय शिक्षण समस्या समाधान शिविर कार्यक्रम का आयोजन 26 जून को
मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक डाॅ फतेह बहादुर सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि मण्डल के जनपदो यथा मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही में बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षको, अनुदेशको, शिक्षा मित्रो, कर्मचारियो के समस्याओ दृष्टिगत समेकित मण्डलीय शिक्षण समस्या समाधान शिविर कार्यक्रम का आयोजन 26 जून 2022 दिन रविवार को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 02 तक आयुक्त सभागार कार्यालय में आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस शिविर में विन्ध्याचल मण्डल संयुक्त शिक्षा निदेशक, तीनो जनपदो के जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहगे।
उन्होने बताया कि मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र द्वारा शिक्षा विभाग के समस्याग्रस्त कर्मचारियो/शिक्षको की समस्याओ को सुनकर मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा तथा अब तक इनकी समस्याओ का समाधान अब तक क्यो नही हुआ किस स्तर पर लम्बित रहा इसकी भी जानकारी करते हुये दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति की जायेगी।
प्रदेश के मुख्य सचिव के द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकास के बारे में ली गयी जानकारी
मीरजापुर। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र के द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी से जनपद में कराये जा रहे शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यो के प्र्रगति की जानकारी ली गयी। इस अवसर मीरजापुर एन0आई0सी0 में मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्रा, सहायक निदेशक शिक्षा श्री फतेह बहादुर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत श्री दीपक कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के सभी जनपदो के विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी।