क्राइम कंट्रोल

जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) विभिन्न प्रकार के माफियाओं का चिह्नीकरण की करे कार्यवाही: डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज

0 डीआईजी ने परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में नियुक्त कार्मिको संग की समीक्षा बैठक
मिर्जापुर। 
    बुुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर  “रामकृष्ण भारद्वाज “द्वारा  परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) सेल में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। अपराधिक रिकॉर्ड और अपराध, आपराधिक सूचना प्रणाली का संकलन, रख-रखाव के संबंध में सख्त निर्देश दिए।
       जनपद में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के आंकड़े, अज्ञात शवों और गुमशुदा  मामलों का डेटा, सप्ताहिक अपराध का डेटा नियमित रूप से अपडेट करते रहें और विभिन्न प्रकार के माफियाओं के चिह्नीकरण की कार्रवाई, टॉप टेन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही, जो अपराधी जमानत पर हैं, जमानत निरस्तीकरण तथा शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही  कराएं और सभी डीसीआरबी प्रभारी इस संबंध में अपना फीडबैक अपने उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित करें।
  उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि लूट डकैती समेत तमाम मामलों में अपराधियों के गैंगस्टर कराकर इनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें, जेल से रिहाई के संबंध में अपराधी का परवाना की तैयारी प्राप्त कर सूचना संबंधित थानों को दें। टॉप टेन अपराधियों का विवरण अपडेट करके उनके रिश्तेदारों, साथियों का विवरण, डाटा अपडेट रखा जाए। बैठक के दौरान परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) के कार्मिक मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!