0 तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत की
अहरौरा, मिर्जापुर।
अहरौरा थाना क्षेत्र के अधवार गांव के पूरब तरफ सीवान में सड़क की पगडंडी पर युवक का शव खून से लतपथ मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्यवाही में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित प्रजापति उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र होरीलाल प्रजापति निवासी ग्राम अधवार घर से खाना खाने के बाद रात में गांव के ही किसी दोस्त के बुलावे पर घर से निकला, लेकिन घर पर नहीं पहुंचा। काफी देर होने से परिजनों द्वारा अमित का खोजबीन शुरू करने पर दिन गुरुवार की सुबह गांव के कुछ दूरी पर खेत के पगडंडी पर किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर सिवान के सड़क पर उसका शव फेंक दिया।
घटना की सूचना गांव के ग्राम प्रधान संदीप कुमार सिंह के सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संजय सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर, मामले की छानबीन करने में जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, नक्सल एडीशनल एसपी महेश सिंह अत्रि, मड़िहान सिओ नक्सल अजय राय, सिओ चुनार रामानंद राय, डाग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम, एसओजी टीम व पीएसी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्रि के नेतृत्व में टीम गठित की गई है जल्द ही हत्यारे पकड़े जाएंगे। वही गांव में तरह तरह की चर्चा भी हो रही थी चर्चा के अनुसार आशनाई का भी मामला जोड़ कर देखा जा रहा है।
फिलहाल पुलिस के जांच का विषय है, पुलिस शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई। मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर, गोलू पुत्र सरिमन, काजू पुत्र भोला, शिवकुमार पुत्र गया राम निवासी अधवार थाना अहरौरा के खिलाफ स्थानीय थाना पर आईपीसी की धारा 302, 504, 506 मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।