सम्पर्क मार्ग का खुदाई कराकर सड़क के लेयर व सामाग्रियो का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
0 सम्बन्धित अवर अभिन्यता को निर्माणाधीन सड़क के बारे में पूरी जानकारी होने पर कड़ी फटकार
0 ठेकेदार के भरोसे न रह कर अधिकारी स्वयं सड़को का करे निगरानी
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज तहसील सदर अन्तर्गत जिगना-करमनमिश्रपुर की तरफ जाने वाले निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। 16 किलोमीटर लम्बाई वाली इस सड़क की स्वीकृत लागत 12.94 करोड़ के सापेक्ष 09.00 करोड़ व्यय करते हुये 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कम से कम 10 किलोमीटर तक अन्दर जाकर जगह-जगह पर निरीक्षण किया गया तथा करमनमिश्रपुर गाॅव के आस पास सड़क के मोटाई एवं मानके अनुसार लेयर की नाप लेने के लिये सड़क की खुदाई भी करायी गयी। निरीक्षण के दौरान सामाग्रियो की गुणवत्ता बहुत सही न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्माणाधीन सड़क को गुणवत्ता को सही करने के साथ ही अविलम्ब पूर्ण कराने का निर्देश अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दिया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अवर अभियन्ता के द्वारा सड़क के विस्तृत ब्यौरा की जानकारी न होने पर जिलाधिकारी कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि किसी भी निर्माण परियोजना पर इंजीनियर/अधिकारी मात्र ठेकेदारो के भरोसे न रह स्वयं अनवरत निगरानी करे ताकि सड़क मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से बनाया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा कई स्थानो पर रूक-रूक कर सड़क निर्माण कार्य देखा गया। बीच-बीच में अधूरा निर्माण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गया कि जितनी दूरी का निर्माण किया जाय एक तरफ से उसे पूर्ण कराया जाय।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नगर के पी0एी0सी0 मोड़ से लेकर आर0टी0ओ0 कार्यालय के तरफ जाने वाली बरौधा पाषाण मार्ग का निरीक्षण किया गया। 3.05 किलोमीटर लम्बाई वाले इस सड़क की निर्माण लागत 6.3325 करोड़ के सापेक्ष 05.06 करोड़ व्यय करते हुये 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। सड़क पर सी0सी0रोड का कार्य कराया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य बीच-बीच में छोड़ दिया गया है जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री मिथलेश द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य पगति पर है जिलाधिकारी द्वारा गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुये 15 दिन के अन्दर सड़क निर्माण को पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि सी0सी0 रोड द्वारा बनाये जा रहे सड़क के किनारे से अन्य गलियो/सड़को के ज्वाइंट स्थल पर स्लैब सही बनाया जाय।
जिलाधिकारी ने तीन ओवरलोड वाहनो को किया सीज
0 अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा दिनांक 08/09 की रात्रि में ओवरलोड 23 वाहनो को किया गया सीज
0 कुल 26 ओवरलोडिंग वाहनो पर की गयी कार्यवाही
0 हरगढ़ बाजार के पास भारी संख्या में स्टोर किये गये बालू देखकर जिलाधिकारी द्वारा खन्न अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का दिया निर्देश
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आज जिगना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बोल्डर लादकर जा हरे तीन ओवर लोड वाहनो (हाइवा) को रोककर कागज/प्रपत्र मांगा गया। जिस पर किसी वाहन चालक के पास कोई भी कागज नही पाया गया। 02 वाहन में कोई भी नम्बर प्लेट नही लगाया गया था जबकि एक हाइवा वाहन यू0पी0 65 सी0टी0 3636 पर नम्बर प्लेट लगा पाया गया तीनो वाहन के वाहन चालको यथा दिनेश सिंह, नब्बू लाल तथा अवधेश द्वारा बताया गया कि तीनो वाहन बब्लू सिंह उर्फ बाबा सिंह का है वाहन चालको ने बताया कि हमारे पास किसी प्रकार का प्रपत्र अथवा एम0एम0 11 आदि नही दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष जिगना तथा ए0आर0टी0ओ0 से वार्ता कर तत्काल मौके पर बुलाकर तीनो वाहनो को सीज कर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल ए0आर0टी0ओ0 थानाध्यक्ष तत्काल मौके पर पहुॅचे तथा कार्यवाही हेतु ट्रको को थाने पर ले जाया गया। जिलाधिकारी के द्वारा जिगना क्षेत्र के निरीक्षण के समय हरगढ़ बाजार के पास सड़क के किनारे बगीचे में सैकड़ो ट्रक बालू रखा हुआ देख कर रूक गये आस पास के लोगो के द्वारा पूछताछ करने पर बालू डम्प करने वाले व्यक्ति का नाम न बताये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा खन्न अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।
तदुपरान्त इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि / रा0) श्री शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में श्री अश्वनी कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, मड़िहान, मीरजापुर, श्री विवेक शुक्ला, सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मीरजापुर, श्री आशीष द्विवेदी खान अधिकारी, मीरजापुर द्वारा दिनांक 08/09 जून, 2022 की रात्रि में एक साथ जनपद के मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जाँच की गयी। जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र / ओवरलोड परिवहन करने वाले 08 वाहन को थाना-मड़िहान एवं 03 वाहन को पुलिस चैकी-राजगढ़ कुल 11 वाहनों को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये। पुलिस चैकी मण्डी समिति अन्तर्गत 01 वाहन को बिना परिवहन प्रपत्र / ओवरलोड परिवहन करने के कारण पकडकर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। इसके अतिरिक्त श्री नीरज प्रसाद पटेल, उप जिलाधिकारी चुनार, मीरजापुर श्री राम सागर यात्री कर अधिकारी, मीरजापुर एवं श्री रंजन कुमार वर्मा, खनिज मोहर्रिर खनिज विभाग, मीरजापुर द्वारा तहसील- चुनार क्षेत्रान्तर्गत थाना अहरारा में बिना अभिवहन पास / अन्तर्राज्यीय परिवहन पास / ओवरलोड परिवहन में 4 वाहन को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये है। इसीप्रकार थाना- हलिया अन्तर्गत 02 वाहनों को बिना प्ैज्च् ध् ओवरलोड के परिवहन करने के जुर्म में पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गय है। इसके अतिरिक्त 05 वाहन खराब हो जाने के कारण इन वाहनों का आनलाइन चालान किया गया। इस प्रकार कुल 23 वाहनों को पकड़ा गया, जिसमे से 18 वाहनों को जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। उपरोक्त वाहन चालको / स्वामियों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने बाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रू0 25000 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कराने वाले पट्टेधारको और क्रशर स्वामियों के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू0 35.00 लाख की राजस्व क्षतिपूर्ति / जुर्माना वसूली की जायेगी।
जनपद के तहसील-मड़िहान अन्तर्गत ग्राम धनावल में संचालित मो0 आमोद स्टोन क्रशर का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्रशर पर कोई ओवरलोड वाहन मौके पर नहीं पाये गये। जनपद में स्थापित/संचालित सभी क्रशर पलान्टों का निरीक्षण निरन्तर जारी रहेगा। अनियमितता पाये जाने पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जायेगी। जनपद के सभी खनन पट्टाधारकों / क्रशर स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने खनन क्षेत्रों / क्रशर पलान्टों से उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन किसी भी दशा में न करायें। वाहनों पर लदे उपखनिजों पर नियमानुसार प्रपत्र म डड 11ध्म थ्वतउ-ब् जारी करें तथा कांटा पर्धी जिसमें वाहन का पंजीयन संख्या व उपखनिज का नाम तौल की मात्रा स्पष्ट रूप से अंकित की जाय। जनपद में अवैध परिवहन / ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओ का किया गया निरीक्षण
अदलपुरा में निर्माणाधीन गंगा घाट के पूर्वी छोर से अतिक्रमण हटाने का दिया गया निर्देश
मीरजापुर। मुख्य विकास श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज चुनार क्षेत्र में भ्रमण कर निर्माणाधीन कई परियोजनाओ का निरीक्षण किया गया तथा गड़बड़ी पाये जाने दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान अदलपुरा शीतला माता देवी धाम के समीप निर्माणाधीन पक्का स्नान घाट के पूर्वी छोर पर कतिपय लोगो के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया उपजिलाधिकारी चुनार से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटवाते हुये कार्य तत्काल प्रारम्भ कराया जाय। इस कार्य हेतु 638.01 लाख स्वीकृत लागत के सापेक्ष 228 लाख धनराशि कार्यदायी संस्था को प्राप्त हो चुका हैं।
ग्राम सभा मेड़िया में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सम्बन्धित ठेकेदार समय से कार्य न कराने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से उसके विरूद्ध क्या कार्यवाही की गयी है जिस पर कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि इनके विरूद्ध कार्य में तेजी लाने के लिये कम से कम 08 या 09 पत्र दिया गया परन्तु इनके द्वारा कोई प्रगति नही किया गया। जिस मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश देते हुये कार्य में तेजी लाकर समय सू पूरा कराने का निर्देश दिया गया। चुनार में निर्माणाधीन गाॅधी पार्क के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य अभी पूर्ण नही किया गया फिर भी पार्क को हैण्डओवर करा दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बिना कार्य पूर्ण किये हैण्डओवर करना उचित प्रतीत नही होता अतएव पार्क में सभी कार्य को शत प्रतिशत तत्काल पूर्ण कराया जाय। गांधी पार्क सौन्दर्यीकरण के लिये 93.93 लाख स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष पर्यटन निदेशालय द्वारा 77.96 लाख धनराशि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को प्रेषित की जा चुकी हैं। शिवशंकरी धाम के सौन्र्दीकरण कार्य के निरीक्षण में पाया गया कि अभी तक कार्य प्रारम्भ ही नही किया गया था आज कुछ लेबरो को लगाकर कार्य प्रारम्म्भ किया गया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था ने बताया कि कल लेबरो की संख्या और बढ़ाकर कार्य में तेजी लाया जायेगा। शिवशकरी धाम कैलहट के विस्तार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लिये 50 लाख स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 25 लाख कार्यदासी संस्था को प्रेषित कर दिया गया है जिस पर कार्यदायी संस्था द्वारा ले आउट का कार्य कराया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी जाने का निर्देश दिया गया।