भदोही

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन के तैयारियों की जिलाधिकारी ने ली बैठक

शौचालय विहिन पात्र लाभार्थियों द्वारा शौचालय की मॉग हेतु करे डिजीटाईजड आवेदन- डीपीआरओ

भदोही। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अभयराज ने विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रा0 ) फेज -2 अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय के शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों द्वारा शौचालय की माँग हेतु डिजीटाईज्ड आनलाइन आवेदन प्रक्रिया की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों को शौचालय उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा सकते है।आवेदन की प्रक्रिया निम्न है –
शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन उनके मोबाइल कम्प्यूटर लैपटाप साइवर कैफे /कामन सेन्टर इत्यादि के माध्यम से किया जा सकता है । लिंक आवेदन हेतु सम्बंधित सिटीजन द्वारा सर्वप्रथम एसबीएम (जी) पोर्टल या वेब लिंक https://sbm. gov. In /sbmphase2/homesnew. Aspx पर application form for IHHL पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा । सम्बंधित सिटीजन आवेदक द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त लागिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा। उपरोक्त लगिन आईडी एवं का उपयोगका सम्बंधित सिटीजन आवेदक द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन धनराशि की सहायता हेतु आवेदन जमा किया जा सकता है । आवेदन के सक्सेसफुल सबमिशन उपरांत एक यूनिक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा जिसका उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन का ट्रैकिंग व अप्रूवल प्रोग्रेस की स्थिति प्राप्त की जा सकती है। सम्बंधित आवेदक द्वारा अनलाइन किये गये आवेदन की स्कूटनी की जा सकती है । साथ ही आनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदन का सम्बंधित जनपद / विकास विकास अधिकारियों द्वारा सत्यापन उपरान्त स्वीकृत /अस्वीकृत किया जाएगा ।

उपरोक्त के दृष्टिगत शासन के उच्च स्तर से लिये गये निर्णय के क्रम में पंचायतीराज विभाग के पोर्टल panchayatiraj.up
nic.in पर “महत्वपूर्ण लिंक – ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन / अन्त्येष्टि स्थल एवं व्यक्तिगत शौचालय की मांग हेतु आवेदन अन्तर्गत आवेदन” का प्रकार – रेट्रोफिटिंग आप्सन में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्यजन जिनका व्यक्तिगत शौचालय विभागीय योजना अन्तर्गत प्रोत्साहन की धनराशि से निर्मित कराये गये हैं तथा निर्मित कराये गये शौचालयों में आवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग, सेपिटक टैंक होने की दशा में आउटलेट पर सोख्ता गड्ढा का निर्माण, एक गढ्ढे वाले व्यक्तिगत शौचालय से 02 गड्ढे वाले शौचालय में परिवर्तन , जंक्शन चेम्बर निर्माण , सुपर स्ट्रार कार्य पैन ट्रैप , पानी टंकी दरवाजा इत्यादि ) का कार्य किया जाना है , हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है अतएव शौचालय विहीन परिवारों के पात्र लाभार्थियों की मांग ऑनलाइन आवेदन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट पर एवं रिट्रोफिटिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन पंचायती राज विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

10 जून को सभी विकास खण्डों में आयोजित होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

भदोही। शासन के निर्देश के क्रम में “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना”के अन्तर्गत समस्त विकास खण्डो एवं नगरीय क्षेत्रो के कुल 175 जोड़ो की शादी विकास खंड ज्ञानपुर, भदोही, औराई, डीघ, सुरियावा, अभोली के प्रांगण में दिनांक 10 जून 2022 दिन शुक्रवार होना सुनिश्चित हुआ हैं।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत होने वाले 175 जोड़ों को प्रत्येक को 51 हजार की धनराशि दी जाएगी। अतः आप महानुभाव से विनम्र अनुरोध है कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर-वधू को अपना आशीर्वाद देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। उक्त आशय की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री महेंद्र यादव ने दी।

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन के तैयारियों की जिलाधिकारी ने ली बैठक

जीवन में योग की उपादेयता व प्रासंगिकता पर जिलाधिकारी ने दिया बल

जनपद स्तर पर जीआईसी ज्ञानपुर में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

सभी अधिकारियों से निर्धारित संख्या में प्रतिभागियों के के चिन्हाकन पर दिया बल

सभी प्रतिभागियों से सुबह 6:00 बजे तक जीआईसी परिसर पहुंचने की जिलाधिकारी ने की अपील

भदोही। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भव्य तरीके से आयोजन की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने योग की उपादेयता व प्रासंगिकता पर बल देते हुए योग दिवस को उत्साह से मनाए जाने पर जोर दिया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद स्तर पर योग दिवस के कार्यक्रम आयोजन हेतु विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर का चयन किया गया है। इसी के साथ सभी शहीद स्थलों,पार्कों, ग्राम पंचायत, विकासखंड, तहसील,नगर निकाय, सभी संस्थाओं, कार्यालय द्वारा अपने स्तर पर योग दिवस आयोजित किया जाएगा।
जीआईसी प्रांगण में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कराने, मंच की व्यवस्था व वॉलिंटियर्स की उपस्थिति हेतु पतंजलि योगपीठ के श्री संदेश योगी को दायित्व दिया गया है, जो प्रांगण में उपस्थित लगभग तीन से चार हजार व्यक्तियों को योगाभ्यास कराएंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जीआईसी परिसर पर विभिन्न विभागों – जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल, जिला खेल अधिकारी, कमांडेंट होमगार्ड, पुलिस विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, के एन पी जी कॉलेज, पतंजलि योगपीठ, गायत्री परिवार आदि विभागों/संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागियों की संख्या सुनिश्चित करते हुए उनको उत्तरदायित्व दिया गया है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उक्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर ले आने, बैठाने तथा उन्हें कार्यक्रम समाप्त होने पर वापस भेजने के लिए कार्यक्रम से संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे । उक्त विभागों के अधिकारी निर्धारित संख्या के अनुसार प्रतिभागियों का चिन्हाकन कर के सूची तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने एवं निर्धारित संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति एवं अन्य आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक बैनर, मैट, साउंड सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी प्रतिभागियों से सफेद ड्रेस में योग स्थल पर सुबह 6:00 बजे तक आने की जिलाधिकारी ने अपील की। बैठक में संबंधित समस्त अधिकारी व विभिन्न संस्थाओं व कॉलेजों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उद्यम सारथी ऐप से उद्यम योजनाओं की मिलेगी संपूर्ण जानकारी

भदोही। उपायुक्त उद्योग भदोही श्री हरेंद्र प्रताप ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया कि कृपया ओडीओपी सेल उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ द्वारा “उद्यम सारथी” ऐप लांच किया गया है। जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का संकलन किया गया है।इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है व इस ऐप पर उद्यम स्थापना के लिए इच्छुक व्यक्ति योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है वह आवेदन भी कर सकता है तथा स्थापित उद्यमों के उद्यमी भी इस ऐप पर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!