भदोही

भदोही: एसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद व समन्वय स्थापित करने के लिए की गोष्ठी

0 गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराएं गए समस्याओं के निस्तारण के लिए एसपी ने दिया संबंधित को निर्देश दिए

भदोही। पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद व समन्वय स्थापित करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्रीय समस्या, यातायात व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में की वार्ता हुई। जहां पर जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराएं गए समस्याओं के निस्तारण के लिए एसपी ने संबंधित को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर गोष्ठी में क्षेत्रीय समस्या, यातायात व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने वहां पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों व विचारों पर अपेक्षित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

एसपी ने बताया कि इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों के सुझाव व विचार का फीडबैक पुलिस को मिल सकें तथा जनप्रतिनिधियों को पुलिस विभाग के कार्यो व कर्तव्यपालन में आने वाली चुनौतियो के बारे में अवगत कराया जा सके। इसी लिए आयोजित किया गया है। एसपी ने कहा कि इससे पुलिस व जनता के बीच की दूरी कम होगी और दोनों साथ मिलकर समाज को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था दे सकेगें।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, विधायक भदोही जाहिद बेग, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, चेयरमैन ज्ञानपुर हीरालाल मौर्य व चेयरमैन नई बाजार विजय सोनकर मौजूद रहे।

पुलिस द्वारा नगर के विभिन्न मोहल्लों में की गई पैदल मार्च

0 शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की गई अपील

भदोही। नगर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने पुलिस के अधिकारियों और जवानों के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों व सड़कों पर पैदल गश्त किया। पैदल गश्त कर पुलिस ने सभी में सुरक्षा का एहसास कराया।
इस दौरान पीएम के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के अजीमुल्लाह चौराहे से पैदल यात्रा शुरू की। निजामपुर होते हुए काजीपुर मरकज से बंधवा नई बस्ती, भरत तिराहा होते हुए पुनः अज़ीमुल्लाह चौराहे पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज होगी। जुमे की नमाज अदा कर सभी लोग अपने-अपने कामों पर या घर पर चले जाएं। अनावश्यक रूप से सड़क पर नहीं इकठ्ठा होंगे धारा 144 लागू है। एसपी ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही सोशल मीडिया पर को आपत्तिजनक पोस्ट डाले। जिससे किसी भी धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज को मद्देनजर रखते हुए नगर में व्यापक पैमाने पर पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। अगर कोई भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसको बक्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एडिशनल एसपी राजेश भारती, सीओ अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, सदानंद सिंह, एसएसआई संतोष राय, प्रवीण ओझा, सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

नगर के कसाई टोला में करंट लगने से एक बालक की मौत

टुल्लू में उतर रहा था करंट, उसी दौरान चपेट में आ गया बालक

भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमुंद कसाई टोला मोहल्ले में गुरुवार को टुल्लू पंप में उतरे करंट के चपेट में आने से एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जिस बालक की मौत हुई वह अपने ननिहाल में रह रहे थे। इस मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बालक की मां का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
वाराणसी के अलईपुरा मोहल्ले के निवासी इकबाल कुरैशी का 13 वर्षीय पुत्र अल्तमस कुरैशी पिछले 3-4 वर्ष से भदोही नगर के जमुंद कसाई टोला मोहल्ले में स्थित अपने ननिहाल मुस्ताक कुरैशी के यहां रह रहे थे। कल अल्तमस के मामू की मंगनी थी। जिसमें शामिल होने के लिए उनके माता-पिता के साथ बहन भी आई हुई थी। पिता मंगनी के बाद कल ही घर चले गए थे। लेकिन उनकी मां और बहन ननिहाल में ही थी।

बताते है कि  पानी भरने के लिए टुल्लू पंप लगा रहे थे। उसमें आ रही करंट के चपेट में आने से अल्तमस की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि आनन-फानन में लोग इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अल्तमस के मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। बालक की मां का तो रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना मिलते ही उनके पिता भी पहुंच गए। जिनकी स्थिति पागलों जैसी हो गई थी। घटना के बाद मुस्ताक कुरैशी के यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बालक के मौत की खबर सुन सभी की आंखें नम हो गई।

जुमे की नमाज अदा कर लोग सीधे जाएं अपने घर: हाफिज परवेज

किसी धरना-प्रदर्शन व जूलूस का न बने हिस्सा, सड़क पर भी अनावश्यक भीड़ न लगाएं

भदोही। शहर काजी हाफिज परवेज ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों से अपील किया है कि वे जुमे की नमाज के बाद किसी भी धरना-प्रदर्शन व जूलूस का हिस्सा न बने और न ही अनावश्यक रूप से सड़क पर भीड़ लगाएं। नमाज अदा करने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर जाएं।

उन्होंने कहा कि संप्रदायिक ताकतें शहर का अमन-चैन खराब करने की कोशिश में है। लेकिन लोग किसी भी अफवाह पर कोई गलत काम न करें। वहीं सोशल मीडिया पर फैलाएं जा रहे भ्रमक खबरों पर भी अपनी कोई प्रतिक्रिया न दे। हाफिज परवेज ने कहा कि हमारे नबी-ए-पाक की शान में जिन लोगों ने गुस्ताखी की है। हम उसकी घोर निंदा करते हैं। शासन और प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि गुस्ताखे रसूल चाहे वह किसी भी मजहब का हो। उसके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!