खास खबर

शराब पीकर उपद्रव मचाने पर चकबन्दी कर्मचारी को डीएम ने किया निलम्बित

0 वायरल वीडियो का जिलाधिकारी द्वारा लिया गया संज्ञान

मीरजापुर।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ‘‘लालगंज तहसील में शराब पीकर चकबन्दीकर्ता/राजस्व कर्मी को व्यापारियो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया’’ का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा चकबन्दीकर्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

दिनांक 10 जून 2022 को फोर इंडिया चैनल पर सहायक चकबन्दी अध्किारी बरकछ के द्वारा शराब पीकर कार्यालय में आने व निहित व्यवस्थाओ का उल्लघन करने पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी के निर्देश पर उप संचालक चकबन्दी को जाॅच कर तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।

उक्त निर्देश के क्रम में एस0ओ0सी0 चकबन्दी के द्वारा सहायक चकबन्दी अधिकारी बरकछ को जाॅच कर तत्काल रिपोर्ट देने के लिये निर्देशित किया गया। सहायक चकबन्दी अधिकारी बरकछ के जाॅच रिपोर्ट में यह पाया गया कि चकबन्दीकर्ता प्रकाश चन्द्र कुरील के द्वारा शराब पीकर कार्यालय में आने के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये जो कर्मचारी आचरण नियमावली में निहित व्यवस्थाओ का उल्लघन हैं।

उक्त रिपोर्ट के आधार पर डी0डी0सी0 चकबन्दी /अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा एवं उप संचालक चकबन्दी संजय श्रीवास्तव के द्वारा उक्त कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति पर जिलाधिकारी द्वारा प्रकाश चन्द्र कुरील चकबन्दीकर्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये कार्यालय चकबन्दी अधिकारी रमईपट्टी के अधीन सम्बद्ध कर दिया गया हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!