0 नवनियुक्त अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल ने कहा- 3 से 4 लाख जुटते है श्रद्धालु
0 अक्षयवरनाथ केसरवानी महामंत्री एवं रविन्द्र कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष मनोनीत
मिर्जापुर।
रविवार को बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर के सत्संग हाल में श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट मीरजापुर की चुनावी बैठक बुलाई गईं। बैठक मे सर्वसम्मति से ई० विवेक बरनवाल को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद सभी उपस्थित लोगों ने ई० विवेक बरनवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा की श्री रामलीला कमेटी के द्वारा विगत 41 वर्षों से दशहरा के दिन पूर्वांचल का प्रसिद्ध मेला लगता आया हैं। इस वर्ष भी मेलें का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के सभी गणमान्य लोगों का आशीर्वाद एवं सहयोग लिया जाएगा।
कहा कि यह जनपद के लिए गर्व की बात हैं की इस मेले में प्रतिवर्ष 3 से 4 लाख लोग आते हैं और भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल ने कहा कि अपने अध्यक्षीय काल में वो इस मेलें को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ेंगे और इस बार के मेलें में लेजरलाइट कार्यक्रम और डिजिटल से जुड़े कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इस मेलें में लोग बड़ी आस्था के साथ प्रतिभाग करते हैं और यह समिति के सदस्यों एवं जनपद वासियों की जिम्मेदारी हैं कि इस मेलें को और भव्य रूप से आयोजित किया जाए।
बैठक में सर्वसम्मति से अक्षयवरनाथ केसरवानी को महामंत्री एवं रविन्द्र कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। चुनावी बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य कौशल श्रीवास्तव, संरक्षक श्याम बिहारी खंडेलवाल, सतीश चंद्र सर्राफ, शैलेंद्र अग्रहरी, कृष्ण कुमार पांडेय, अलंकार जयसवाल, अजय शुक्ला, आशु सोनी, श्रीगोपाल सोनी, अनंत भंडारी, मधु श्रीवास्तव, गुंजा गुप्ता, साधना गुप्ता, सुशील झुनझुनवाला, अमरेश चंद्र पांडेय, दिपक अग्रवाल, प्रशुन पांडेय, आशुतोष बरनवाल, सौरभ श्रीवास्तव, धिरज केसरवानी आदि जनपद के वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।