0 अपेक्षित प्रगति न आने पर व्यक्त की गयी नाराजगी
0 मशीनरी व लेबरो की संख्या बढ़ाकर प्रगति लाने का निर्देश
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आज जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत हर घर नल परियोजना के कार्यो के प्रगति सभी कार्यदायी संस्थाओ के साथ बैठक कर की गयी। समीक्षा के दौरान किसी एजेंसी द्वारा अपनी अपेक्षित प्रगति न लाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने सभी एजेंसियो को निर्देशित किया कि मशीनो एवं लेबरो की संख्या को बढ़ाते हुये कार्य में तेजी जाया जाय तथा प्रतिदिन के प्रगति से अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे के माध्यम से अवगत कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एजेंसयिो के अधिकारी कार्य करने की इच्छाशक्ति बढ़ाये तथा कार्य को निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण कराए।
उन्होने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य हर घर में पानी पहुॅचा कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हैं। अतएव वर्षा के पूर्व से अधिक से अधिक कार्यो को पूर्ण कराते हुये घरो में कनेक्शन दिलाया जाय। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी एजेंसी मेघा ईफ्रास्टक्चर द्वारा कराये जा रहे धांवा एवं गठौरा पेयजल योजना में बताया गया कि 353 ग्रामो में 493011 ग्रामीणो को शुद्ध पेयजल हेतु उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया जा रहा हैं, कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि 15 जुलाई तक 30 गाॅव में कनेक्शन देकर संतृप्त कर दिया जायेगा।
इसी प्रकार तालर ग्राम समूह पेयजल योजना में उक्त कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि 26000 कनेक्शन के सापेक्ष अभी तक 631 कनेक्शन घरो में दिये गये है। तालर ग्राम समूह परियोजना के प्रोजेक्ट मैंनेजर के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना दिये बैठको से गायब रहने पर जिलाधिकारी द्वारा इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारी को पत्राचार कर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया। इसी प्रकार अहुंगी कला एवं महोदव परियोजना में विद्युतीकरण करने का निर्देश अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को दिया गया। अधिशाषी विद्युत द्वारा आश्वस्त किया गया कि दो दिवस के अन्दर उक्त दोनो परियोजनाओ का विद्युत कनेक्शन कर दिया जायेगा। अहुंगी कला परियोजना में एन0एच0 के जमीन पर विवाद होने पर अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि तत्काल मामले का निस्तारण करें। कार्यदायी संस्था मल्टी अर्बन एवं जी0वी0पी0आर0 द्वारा एक भी गाॅव संतृप्त न करने से जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।
मल्टी अर्बन द्वारा बताया गया कि अब तक 245 कनेक्शन तथा जी0वी0पी0आर0 द्वारा 124 गाॅव में से न ही किसी गाॅव को संतृप्त किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया गया कि सभी लोग मैनपावर व मशीनो की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी जायें। बैठक में मानिकपुर, लेडुकी, दाती, महुवारी कला ग्राम समूह पेयजल योजनाओ की समीक्षा की गयी तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लम्बित हो जिसके कारण से कार्य बाधित हो रहा हो तो उनके स्तर से सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को तत्काल भेजनावा सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण मिथलेश कुमार, विद्युुत दीपक कुमार, जल निगम संदीप कुमार सहित सभी कार्यदायी संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहें।