जन सरोकार

विश्व रक्तदान दिवस: पुलिस के 14 जवानों सहित डीआईजी “रामकृष्ण भारद्वाज” ने किया रक्तदान

0 कहा- मानवता के लिए सबसे पुनीत कार्य है ब्लड डोनेशन 

मिर्जापुर।
    मंगलवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मंडलीय चिकित्सालय मिर्ज़ापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर “रामकृष्ण भारद्वाज” द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान पुलिस के 14 जवानों द्वारा भी रक्तदान किया गया।
 युवाओं से अपील किया कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नौजवानों को ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान के लिए युवा वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है, तभी रक्त की कमी को अस्पतालों में पूरा किया जा सकता है. एक इंसान की रक्त की कमी को पूरा दूसरा इंसान ही कर सकता है, इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
     जिलास्तरीय अस्पतालों में खून की काफी कमी है, इसे सभी लोग मिलजुल कर ही पूरा कर सकते हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी लोग मिलजुल कर कार्य करेंगे तभी स्वस्थ समाज और स्वस्थ राज्य का निर्माण होगा।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रतिसर निरीक्षक, पुलिस के जवान तथा डॉक्टरों की टीम सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!