0 दलाल मुक्त कार्यालय की दिशा में परिवहन कार्यालय में औचक निरीक्षण में 23 संदिग्धों पर हुयी कार्यवाही
0 डीएम के निर्देश पर परिवहन कार्यालय में छापेमारी कर 23 संदिग्धों दलालों पर विधिक कार्यवाही
भदोही।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि/ रा) शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर भुनेश्वर पांडेय, उप संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार, इंस्पेक्टर ज्ञानपुर राम दरश की संयुक्त टीम द्वारा उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर दोपहर 1 बजे औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कार्यालय परिसर को घेर कर,गेट बंद कर उपस्थित 35 लोगो में से संदिग्ध 23 लोग/दलालों को पकड़ कर संबंधित धाराओं में चालान की कार्रवाई की गई है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परिवहन कार्यालय में दलालों की जनता द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन का इसी तरह से जनपद के अन्य कार्यालयों में भी अवैध या दलालों के खिलाफ औचक निरीक्षण करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि परिवहन कार्यालय दलाल मुक्त हो तथा जनता जनार्दन को सभी सुविधाएं समय पर तथा निर्धारित शासकीय दरों पर प्राप्त हो।
आज की इस छापेमारी की कार्रवाई से पूरे प्रदेश के एआरटीओ कार्यालयों में दलालों में बेचैनी रही।
एआरटीओ श्री अरुण कुमार ने बताया कि उप संभागीय परिवहन कार्यालय में किसी भी शिकायत या कार्य हेतु सीधा संपर्क कर सकते हैं तथा निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण / कार्य संपादित किया जाएगा।