मिर्जापुर।
बुधवार प्रो० अरुण कुमार सिंह रजिस्ट्रार, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नेतृत्व में उच्चस्तरीय समिती के सदस्यों द्वारा राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में निरीक्षण किया गया। सदस्यगणों में प्रो० के०के० सिंह छात्र अधिष्ठाता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, मुख्य आरक्षा अधिकारी प्रो० अभिमन्यु सिंह, छात्र शिकायत प्रकोष्ठ (ग्रिवांस सेल) के अध्यक्ष प्रो० पी०के० मिश्र एवं यूनिवर्सिटी र्स्पोट्स र्बोड के वाइस प्रेसिडेंण्ट, प्रो० डी०सी० राय रहें।
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र ने सदस्यों का स्वागत किया एवं सदस्यों के साथ मालवीय उद्यान में पं० मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया तथा सर्वप्रथम र्स्पोटस काम्पलेक्स का दौरा कर खेल से सम्बन्धित सुविधाओं को बढाने से सम्बन्धित विचार विमर्श किया। तद्पश्चात समस्त छात्रावासों (छात्र एवं छात्राओं) का निरिक्षण किया और छात्रावास में सुविधाओं को छात्रों एवं छात्राओं के अनुरूप करने एवं बढ़ाने की सलाह दी। साथ ही समिती के सभी सदस्यों ने पशु चिकित्सा विज्ञान संस्थान का भी निरिक्षण किया एवं आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिया।
प्रो० अरुण कुमार सिंह, रजिस्ट्रार एवं प्रो० विनोद कुमार मिश्र, आर्चाय प्रभारी एवं अन्य सदस्यगणों ने शिक्षकों, गैरशैक्षणिक, कर्मचारी एवं अधिकारीगणों के साथ बैठकर परिसर में विभिन्न गतिविधियों के बारे में बात की तथा नये सत्र में छात्रोंएवं छात्राओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि नया सत्र सुचारु रूप से संचालित हो सके।
इस उपलक्ष्य पर डीन पशु चिकित्सा विज्ञान संस्थान प्रो० शाहिद परवेज, प्रो० एन०के० सिंह, छात्रावास समन्वयक डा० बी०एम०एन० कुमार, अरक्षाधिकारी डा० महिपाल चौबे, अरक्षाधिकारी डा० मनोज कुमार मिश्रा, समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, संरक्षक, संरक्षिकायें एवं परिसर के समस्त शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।