भदोही

मामदेवपुर कालोनी के रहवासियों का हुआ पुलिस वैरिफिकेशन

धौरहरा पुलिस चौकी के प्रभारी ने उनसे कागजात को लेकर किया वैरिफिकेशन

अनाधिकृत रूप से रहने वाले लोगों को पुलिस ने कालोनी खाली कराने का दिया हिदायत

भदोही।

कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा पुलिस चौकी के प्रभारी सगीर अहमद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बुधवार को नगर के मामदेवपुर मोहल्ले में स्थित कालोनी में वैरिफिकेशन किया। पुलिस के इस वैरिफिकेशन के चलते वहां पर अनाधिकृत रूप से रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। इस अवसर पर कालोनी में पहुंचे धौरहरा पुलिस चौकी प्रभारी सगीर अहमद ने वहां पर रहने वाले लोगों का दरवाजा खटखटाया और वैरिफिकेशन के लिए उनके आवास आवंटन का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिया।

पुलिस के इस वैरिफिकेशन के दौरान कुछ लोग अनाधिकृत रूप से कालोनी के आवास पर कब्जा कर रहते पाएं गए। जिसे पुलिस द्वारा हिदायत दी गई कि वह जल्द से जल्द कालोनी को छोड़कर यहां से निकल जाएं। अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वैरिफिकेशन में कुछ ऐसे भी लोग मिले जो अपने रिश्तेदार को किए गए आवास आवंटन में रहते हुए पाएं गए। पुलिस ने सभी का वैरिफिकेशन किया।

चौकी प्रभारी सगीर अहमद ने बताया कि कालोनी में कुछ ऐसे भी लोग चोरी छिपे रहते हैं जो महानगरों में अपराध कर चले आते हैं। ऐसे लोगों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने या फिर भविष्य में उनके द्वारा अपराध करने पर पहचान के लिए वैरिफिकेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर की पुलिस लोकेशन लेकर यहां पर छापेमारी करते हुए अपराधी को पकड़कर ले जा चुकी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!