क्राइम कोना

पंचायत भवन मे सोये वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या ब्यूरो रिपोर्ट, भदोही

पंचायत भवन मे सोये वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या

ब्यूरो रिपोर्ट, भदोही

जनपद भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में छेदी सिंह उम्र 75 वर्ष की बुधवार की रात मे अग्यात लोगो द्वारा हत्या कर दी गई। बताया गया कि वह गांव के पंचायत भवन पर हो सोता था। रात में अनजान लोगो के द्वारा धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई । राहगीरो ने गुरुवार को सुबह जब शव देखा तो हतप्रभ रह गये।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्यवाही मे जुट गई। एसपी भदोही ने परिजनो को आश्वस्त  किया है कि घटना का शीघ्र अनावरण किया जाएगा।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!