मिर्जापुर।
जिला सहकारी बैंक के सभागार में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैक लि0 की मण्डलीय वसूली समीक्षा बैंकक उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता विन्ध्याचल मण्डल आदित्य कुमार दुबे द्वारा की गयी। बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता-मीरजापुर विपिन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जनपद-भदोही राघवेन्द्र प्रताप शुक्ल, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैक लि0 मीरजापुर राम कुमार के साथ-साथ मण्डल के समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी तथा एलनडीबी के समस्त शाखा प्रबंधक उपास्थित रहे। उपनिबंधक सहकारिता द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों को एक एक लाख से बड़े बकायेदारों केे विरुद्ध विभागीय नियमो/निर्देशों के तहत कार्यवाही का निर्देश दिया गया।
मंडल में कुल 91 वारंट तथा 25 कुर्की प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही
उपनिबंधक सहकारिता द्वारा समस्त विभागिय अधिकारियों को वसूली में राजस्व विभाग के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त करते हुए वसूली मे अधिक से अधिक वृद्धि किये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ उपनिबंधक सहकारिता द्वारा समाचार के माध्यम हो मस्त हावा सदस्यों से अपना बनाया धनराशि समय से अदा करने की
अपील भी की गई। सूचित किया गया है कि यदि वे समय से अपना करण चुकता नही करते है, तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के अन्तर्गत, गिरफ्तारी एवं कुर्की की कार्यवाही भी की जा सकती है।