मिर्जापुर

एडीएम ने पीएम स्वानिधि योजना की बैठक कर की समीक्षा, बैंको के द्वारा अपेक्षित प्रगति न लाने पर व्यक्त की नाराजगी

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान प्रथम चरण में ऋण्स प्राप्त करने वाले 70 वेंडरो/पात्र लाभार्थियो के ऋण पत्रावलियाँ बैंको में में लम्बित होने से कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिसमें सर्वाधिक भारतीय स्टेट बैंक विभिन्न शाखाओ में लम्बित पायी गयी तथा भारतीय स्टेट बैंक के जिला क्वार्डिनेटर के बैठक में अनुपस्थित रहने व बैठक में आये कर्मचारी के द्वारा कोई जानकारी न देने पर जिला क्वार्डिनेटर के विरूद्ध स्टेट बैंक के प्रदेश केन्द्र स्तरीय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियो को पत्राचार कर अवगत कराते हुये यह भी निर्देशित किया गया कि प्रमुख सचिव नगर निकाय को भी स्टेट बैंक के द्वारा योजना में रूचि न लेने पर कार्रवाई हेतु अवगत कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार द्वितीय चरण में ऋण प्राप्त करने वाले वेंडरो के प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमें समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि आवेदन करने वाले वेंडरो से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें सम्बन्धित बैंको में अपना आधार कार्ड व अन्य प्रपत्र लेकर अपरान्ह 02 बजे से 04 के मध्य भेजा जाय तथा सम्बन्धित बैंक योजनान्तर्गत वेंडरो को तत्काल ऋण वितरित करना सुनिश्चित करे ताकि शासन की मंशानुरूप वे अपने रोजगार को बढ़ा सकें।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रगति की समीक्षा के दौरान नगर पालिकाओं में गठित टीमो के द्वारा आवासो के पूर्णता के लिये प्रतिदिन लक्ष्य के सापेक्ष सर्वे न किये जाने पर टीम रखे गये सुपरवाइजरो के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि निर्धारित 20 आवास सर्वे के सापेक्ष जिस सुपरवाइजर के टीम के सदस्य के द्वारा कम सर्वे किया जायेगा तो उसका उस दिन का मानदेय अदेय होगा इसी प्रकार सप्ताह में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति लाने वाले सुपरवाइजरो को हटाकर दूसरे सुपरवाइजर नियुक्ति की जायेगी। अपर जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि नगर पालिकाओ के सभी अधिशाषी अधिकारी यह सुनिश्चित करे वर्षा के पूर्व नगर के सभी नालो व नालियो की सफाई सुनिश्चित करा ली जाये। बैठक परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर ओम प्रकाश, चुनार, कछवा एवं अहरौरा के अलावा एल0डी0एम0 व विभिन्न बैंको पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!