मिर्जापुर।
बाल विकास एवं पुष्टाहार ने कुपोषण की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान “संभव” चला रहा है जो 16 जून से लेकर 16 सितम्बर तक 2668 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चलाया जायेगा। इस आशय की जानकारी एक बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग वाणी वर्मा ने दी।
बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि “संभव अभियान” कुपोषण को खत्म करने के लिए एक कारगर कदम है। इसी के तहत पिछले माह भी साप्ताहिक वजन अभियान चलाया गया। इसलिए इस अभियान में माह के आधार पर थीम रखा गया है उसी के तहत अभियान को चलाया जायेगा। जुलाई माह में मातृ पोषण थीम, अगस्त माह में बाल पोषण व सितम्बर माह को जीवन के प्रथम एक हजार दिन को थीम बनाकर अभियान चलाया जायेगा। इसके अलावा अभियान के अन्त में वजन सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। उसमें अभियान में अच्छे कार्य करने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
सीटी ग्रामीण के बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश ने बताया कि इस समय सभी केन्द्रों पर संभव अभियान की शुरूआत हो चुकी है। जुलाई माह के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने.अपने क्षेत्रों में प्रथम त्रैमास गर्भवती महिलाओं का शीध्र पंजीकरण, गर्भवती के वजन की जांच, आयरन व कैल्शियम का सेवन एवं पौष्टिक आहार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी। अगस्त माह के थीम बाल पोषण के अन्तर्गत बच्चों का वजन केवल मां का दूध ;6 माह के बच्चों को ऊपरी आहार की मात्रा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी। सितम्बर माह के थीम में जीवन के प्रथम एक हजार दिन यानि शुरू के 270 दिन और जन्म के दो साल ;730 दिनकुल 1000 दिन के बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अतिमहत्वपूर्ण है। इस थीम तहत बच्चों का टीकाकरण, बीमार बच्चों की देखभाल, साफ.सफाई, पोषण वाटिका, किशोरी को एनीमिया जैसी बीमारी से बचाव के अलावा विवाह के सही उम्र के लिए जनसुदाय को जागरूक व प्रोत्साहित करने का कार्य किया जायेगा।