0 किसी भी सूचना पर तत्काल सम्बंधित को जानकारी देने के दिए निर्देश
0 सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रखी जा रही सतर्क दृष्टि
भदोही।
अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती हेतु जारी नये निर्देशों के विरोध में कई राज्यों/स्थानों पर छात्रों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन के दृष्टिगत श्रीमती आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही के संयुक्त निर्देशन में भदोही पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रत्येक चौराहों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा विभिन्न स्थानों सहित रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड का भ्रमण व निरीक्षण कर जीआरपी एवं आरपीएफ के सम्बन्धित अधिकारीगण से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पूरे स्टेशन परिसर की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से कन्ट्रोल रूम से की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी शरारती/अराजकतत्वों के साथ कठोरता से निपटा जाए तथा शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात/समस्या/शिकायत रखने वाले को सुना जाए और उसकी बात को उचित माध्यम से सम्बन्धित तक पहुंचाया जाए। यदि कोई छात्र या उनका कोई समूह हमसे अथवा किसी अन्य अधिकारी से मिलकर अपनी बात कहना चाहता है तो उससे हम या सम्बन्धित अधिकारी अवश्य बात कर उसकी समस्या/शिकायत को सुनेंगे और हर सम्भव सहायता/मदद उपलब्ध कराई जाएगी। परन्तु अराजकता फ़ैलाने या ऐसी कोशिश करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।