√ समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से किया जा रहा वार्तालाप
√ शांति व सद्भाव बनाए रखने की की जा रही अपील
√ सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर रखी जा रही पैनी नजर
√ अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही
भदोही/मिर्जापुर।
आज दिनांक 17.06.2022 को जुमे की नमाज के दृष्टिगत सभी मस्जिदों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत श्रीमती आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के संयुक्त निर्देशन में थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है।
सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी पुलिस द्वारा हर कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। भदोही पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
डीएम- एसपी ने जनपद मिर्जापुर में जुमा के नमाज व अग्निवीर विरोध प्रदर्शन के दृष्टीगत शहर क्षेत्र में भ्रमण किया गया
आज दिनांक 17.06.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ जुमा के नमाज व अग्निवीर विरोध प्रदर्शन के दृष्टीगत शहर में सुरक्षा हेतु शहर क्षेत्र में भ्रमण किया गया । इस दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन मे जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों पर पैदल गस्त किया गया।
इस दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा, प्रभारी निरीक्षक को0शहर मय पीएससी बल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए । जनपद मीरजापुर पुलिस शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने कि लिए कटिबद्ध है।