जन सरोकार

कूड़ा बीनने वाली महिलायें बनी मुख्य अतिथि, बच्चों ने पेश किया कार्यक्रम 

मिर्जापुर। 
पहल आपको आगे लाने की ( पाल्क संस्था ) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिये चल रहे निःशुल्क समर कैम्प मे आज किंग ऑफ़ कॉमेडी प्रतियोगिता का आयोजन रॉयल गार्डन मे किया गया। कार्यक्रम में कूड़ा कबाड़ बिनकर अपना और अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाने वाली स्वावलम्बी महिलायें उजाला देवी, रंगीली देवी, केशरी देवी को मुख्यतिथि बनाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मे मुख्यतिथि को मंच पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।उसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक कॉमेडी नाटक प्रस्तुत कर सभी को लोट पोट कर दिया, कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागीयों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
सम्मान के बाद सबसे अच्छा दृश्य यह रहा कि विजयी प्रतिभागिओ ने इन महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस तरह के सम्मान की परिकल्पना इन महिलाओं ने कभी नहीं की थी, महिलायें सम्मान पाने के बाद काफ़ी खुश व उत्साहित थी। कार्यक्रम के अंत मे इन महिलाओं को संस्था की तरफ से स्मृति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम मे आरती यादव, सान्वी भट्ट,  शिवानी यादव, राधा यादव, पूर्णिमा गुप्ता, शालू बानो, रजत, सुमित, राकेश यादव, आशुतोष गुप्ता, प्रियांशु आदि शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!