0 तहसील सदर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी
जनसमस्याए निस्तारण के दिये निर्देश
मीरजापुर।
शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलो में सम्मपूणर् समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा तहसील सदर में आयोजित सम्मपूणर् समाधान दिवस में आये हुये फरियादियो की जन समस्याओ को सुना गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 276 प्राथर्ना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 02 का मौके पर निस्तारण करते हुये शेष प्राथर्ना पत्रो को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को समय सीमा के अन्तगर्त निस्तारण के लिये प्रेषित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियो से कहा गया कि प्राथर्ना पत्रो का निस्तारण अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये मौके पर पहुॅचकर गुणवत्तापूणर् ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि निस्तारणोपरान्त फरियादी के संतुष्टि हो तथा संतुष्ट होने पर उससें हस्ताक्षर भी करवा लें। भूमि सम्बन्धी मामलो में पुलिस व राजस्व टीम मौके पर जाकर दोनो पक्षो की उपस्थिति में निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
निस्तारण के उपरान्त अधिकारी के द्वारा निस्तारित किये गये प्राथर्ना पत्रो के फरियादियो से फोन पर वातार् कर फीडबैक भी लिया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजीव सिंघल, उप जिलाधिकारी सदर श्री चन्द्रभान सिंह, जिला पूतिर् अधिकारी श्री उमेश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी श्री पवन प्रजापति सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।