शुभकामनाये

सरदार पटेल हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर में कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

0 राजगढ़ व पटेहरा ब्लाक की 90 एएनएम, सीएचओ और आशा संगिनी हुई पुरस्कृत
मिर्जापुर।
     मड़िहान तहसील स्थित भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर में भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा रविवार को कोरोना योद्धाओं को पुरस्कृत किया गया।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वितीय मालवीय एवं विन्ध्य भूषण डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल (जिला उपाध्यक्ष) भाजपा ने अपने विचारों को ब्यक्त करते हुए कहा कि 8 साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए माननीय मोदी जी द्वारा देश मे विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है।
    आयुष्मान भारत योजना के तहत 3.2 करोड़ लोगों का इलाज मुफ्त में हुवा और विश्व मे सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 190 करोड़ लोगों को मुफ्त में कोरोना टीका लगवाया गया। 8 वर्सो में 200 नए मेडिकल कालेज व 15 एम्स खोले गए और सरकार गरीबो व पिछड़ा वर्ग के साथ साथ सामान्य वर्गों में रहने वाले लोगो को चिकित्सा सेवा को सुदृढ़ करने हेतु हर जनपद में मेडिकल कॉलेज खोले गये। सरकार की सोच है को अंत्योदय तक सरकारी सेवाओं का लाभ पहुचे। कार्यक्रम के विशिस्ट अतिथि डॉ. एच. एन. सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन प्रतोष दुबे (जिला अध्यक्ष) चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।
     कार्यक्रम में राजगढ़ व पटेहरा ब्लाक की लगभग 90 ए. एन. एम., सी. एच. ओ. और आशा संगिनियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर गजेंद्र प्रताप सिंह (ब्लाक प्रमुख) राजगढ़, आशुतोष त्रिपाठी (मैनेजर ), डॉ के. डी. राजपूत, मनीषा सिंह, स्वाति, पूजा, सुनिता, सुनैना, शशि सिंह, रीना आदि उपस्थित रहीं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!