भदोही

सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के प्रति अभद्र पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफतार

पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में भेजा जेल

भदोही।

सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर धार्मिक उन्माद व आपत्तिजनक पोस्टों के माध्यम से धर्म समुदाय के बीच विद्वेष व अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी  कार्रवाई करने के लिए एसपी द्वारा पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिस पर पुलिस ने नगर से एक आरोपी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। 19 मई को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक आरोपी द्वारा फेसबुक पर धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

उक्त अभियोग से सम्बंधित वांछित अभियुक्त अब्दुल माबूद पुत्र मुनव्वर अली निवासी निजामपुर कोतवाली भदोही को निरीक्षक अपराध संजय सिंह यादव मय हमराह टीम द्वारा नगर के लिप्पन तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा ऐसे अराजकतत्वों की सतत निगरानी की जा रही है।
कहा कि सोशल साइट का प्रयोग करते हुए सावधानियां बरतें। सोशल साइट पर कभी भी कोई पोस्ट शेयर करते समय उसकी जांच करने के उपरांत ही पोस्ट करें। फार्वडेड मैसेज शेयर करने से बचें।किसी भी धर्म विशेष को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें। सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट शेयर न करें। जिससे समाज में तनाव पैदा हो।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!