घटना दुर्घटना

रहस्यमय परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली विवाहिता, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

चुनार, मिर्जापुर। 
कोतवाली क्षेत्र के धौहा गांव में बीते रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने घर के अंदर पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विवाहिता के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
   चकगंभीरा पुलिस चौकी क्षेत्र के धौहा गांव निवासी राकेश पटेल का विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व सोनभद्र जिले के करमा थाना अंतर्गत गणेशपुर गांव निवासी संतोष पटेल की पुत्री विभा पटेल के साथ धौहा निवासी ओमप्रकाश के पुत्र राकेश पटेल के साथ हुआ था। राकेश पटेल शीतल वाटर कंपनी चुनार में पानी का टैंकर चलाता है। रविवार की शाम अपने घर आया और मोबाइल चार्ज में लगा कर टैंकर लेकर कंपनी चला गया।
 विभा पटेल अपने ससुराल धौहा में रहती थी। रविवार की रात परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद घर के बाहर सोए हुए थे और पत्नी विभा अपने 2 वर्षीय पुत्र के साथ अपने कमरे में सोई थी। पति राकेश पटेल कंपनी में पानी का टैंकर पहुंचाने के बाद लगभग 12:00 बजे  रात्री अपने घर खाना खाने पहुंचा तो घर के अंदर पत्नी विभा 23 वर्ष का शव साड़ी के सहारे पंखे से लटकता देख उसके होश उड़ गए।
आनन-फानन में आसपास के लोगों को इकट्ठा कर फांसी के फंदे से लटक रहे विवाहिता के शव को नीचे उतारा गया तथा मायके वालों व पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलते ही रात को ही मृतका के मायके वाले उसके ससुराल धौहा गांव पहुच गए। सोमवार की सुबह चुनार थाना प्रभारी  त्रिवेणी लाल सेन व चकगंभीरा चौकी प्रभारी योगेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका को 2 वर्षीय पुत्र है। मृतका के भाई ने  कोतवाली मे तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाल ने बताया कि मृतका के भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छान बीन की जा रही है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!