मिर्जापुर।
सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र के नक्सल सेल में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
जनपद नक्सल से कैसे सुरक्षित रहेगा इस पर जमीनी स्तर से कार्य करने की आवश्यकता है, पड़ोसी राज्यों के जनपदों के नक्सल सेल से संपर्क स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके यहां से जो भी नक्सली अपने क्षेत्रों में संचरण या छुपते हैं उनके संबंध में जानकारी किया जाए ऐसे नक्सली/संदिग्ध लोगों के फोन लिसनिंग आदि पर लिए जा सकते हैं, जो मुकदमा नक्सलियों के विरुद्ध न्यायालय में विचाराधीन है किस स्तर पर हैं क्या होना है उसमें नक्सल प्रभारियों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए आवश्यकतानुसार कार्रवाई करते हुए कुशल पैरवी करने की आवश्यकता है।
नक्सल गतिविधियों के बारे में LIU तथा SIO से इनपुट लेते हुए संबंधित थाने द्वारा गोपनीय तरीके से जांच कराते हुए कि कौन-2 से व्यक्ति जो लोगों को उक्सते या भड़काते हैं तथा ऐसे लोग जो पड़ोसी राज्यों के जनपद के लोग आकर शरण लेते हैं, उनके आने-जाने के रास्ते क्या है, उनका संचरण किस क्षेत्र में है जो भी नक्सली पुराने जमानत पर हैं वह इस समय क्या कर रहे हैं जीविकोपार्जन के लिए क्या किया जा रहा है उनकी गतिविधि संदिग्ध तो नहीं है।
उनके पास कौन-2 से और कहां से लोग मिलने के लिए आते हैं और क्यों आते हैं क्या उनके द्वारा पड़ोसी राज्यों के जनपदों के नक्सलियों के रुकने एवं ठहरने की व्यवस्था तो नहीं दी जा रही है, गांव ,समाज में उनके द्वारा सरकार के खिलाफ कोई बरगलाने व भड़काने की गतिविधियां तो नहीं की जा रही है हमारे पड़ोसी राज्यों में जैसे – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ , झारखंड आदि राज्यों में नक्सली गतिविधियां चल रही है उनके द्वारा घटनाएं भी कारित की जा रही है।
यहां तक कि सीआरपीएफ व अन्य फोर्सो पर भी हमला किया जा रहा है पुराने नक्सलियों के अलावा नए लोग जो इस प्रकार की गतिविधियों में सम्मिलित हैं उन्हें भी चिन्हित करने की आवश्यकता है, नक्सल समाप्त नहीं हुआ है बल्कि दबा है उसके बारे में हमारी क्या तैयारी है इस पर कार्य करने की आवश्यकता है ,जहां पर भी कानून व्यवस्था भंग हो रही है वहां पर यह देखना है कि इसके पीछे कोई नक्सली साजिश तो नहीं हैl जो एंटीमाइंस वाहन है उनको चेक कर लिया जाय कि सही ढंग से कार्य कर रहा है अथवा नहीं।
जनपद मिर्जापुर में नक्सलक्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को प्रभावी रूप से कैंप करा कर सीडीओ से संपर्क करते हुए योजनाओं को जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने की आवश्यकता है जैसे- सड़क ,पेयजल, विद्युत, घर ,राशन, पेंशन आदि दिलाने हेतु कार्यवाही करने की आवश्यकता हैl
बैठक के दौरान जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र के नक्सल सेल के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।