0 जल जीवन मिशन परियोजना मे तेजी लाने का निर्देश
0 विद्युुत विभाग ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जन प्रतिनिधियो से भी प्राप्त करे प्रस्ताव
0 जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केन्द्रीय मंत् ने अधिकारियो को दिया निर्देश
0 बैठक में अनुपस्थित रहने पर 03 अधिकारियो से स्पष्टीकरण के निर्देश
मीरजापुर।
सांसद/केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार, श्रीमती अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समति (दिशा) की बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार में आहूत की गयी। बैठक में एम0एल0सी0 श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह, एम0एल0सी0 आशुतोष सिन्हा, सासंद राज्यसभा अरूण सिंह के प्रतिनिधि धनन्जय पाण्डेय, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, के अलावा विधायकगण के प्रतिनिधि व अन्य जन प्रतिनिधि सम्बन्धित ब्लाक प्रमुख व अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में सिचाई विभाग के किसी अधिकारी के उपस्थित न रहने पर अधिशाषी अभियन्ता सिचाई से स्पष्टीकरण के निर्देश केन्द्रीय मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया। इसी प्रकार बी0एस0एन0एल0 एवं डाक विभाग के किसी अधिकारी के उपस्थित न रहने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये गये। मा0 मंत्री ने कहा कि दिशा की बैठक महत्वपूर्ण बैठक है इसमें अधिकारियो की अनुपस्थिति लापरवाही का द्योतक हैं। अतएव आगे से इस बैठक में किसी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में उठाये गये बिन्दुओ के अनुपालन आख्या तथा बैठक के एजेण्डा के बारे में प्रस्तुतिकरण की गयी। मनरेगा द्वारा कराये ग्राम पंचायतो में कराये जा रहे कार्यो के व्यवस्था के बारे में बताया गया कि क्षेत्र पंचायत/ग्राम पंचायत द्वारा क्षतिग्रस्त नालियो को दुरूस्त कराने सम्बन्धी प्रस्ताव कार्य योजना में सम्म्लिित कराया जाता हैं।
सदस्य हरिशंकर सिंह द्वारा कहा गया कि मनेरगा योजनान्तर्गत नहरो की सफाई करायी जाय जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई से इस संदर्भ में प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है परन्तु सिचाई विभाग द्वारा अधिकतम नहरो की सफाई विभागीय बजट से ही कराया जाता है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत सांसद को अवगत कराते हुये जिलाधिकारी को बताया गया कि जनपद में मई 2022 तक 12185 समूहो का गठन कर लिया गया है जो लक्ष्य से अधिक हैं। कौशल विकास योजना की समीक्षा के दौरान केन्द्रीय मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि योजनान्तर्गत बच्चो के चयन के लिये गाॅव स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जाय ताकि अधिक से अधिक युवा कौशल विकास में विभिन्न टेªडो के तहत प्रशिक्षिण प्राप्त कर स्वारोजगार प्राप्त कर सकंे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के भी प्रचार प्रसार के निर्देश दिये गये।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत जनपद में कुल 1806 विद्यालयो के सापेक्ष आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 98.39 प्रतिशत की प्रगति प्राप्त की गयी हैं। निशुल्क पाठ्य पुस्तक के लिये कार्यादेश निर्गत किया जा चुका हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 12 स्मार्ट स्कूल भी विकसित किये गये हैं। निशुल्क यूनीफार्म, बैग, जूता मेाजा स्वैटर आदि के सम्बन्ध में बताया गया कि डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि अभिभावको के खाते में प्रेषित किये जाने की व्यवस्था बजट प्राप्त होते ही धनराशि भेजने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में कस्तूरबा गाॅधी आवासीय विद्यालय, दिव्यांग बच्चो का चिन्हीकरण एवं नामाकंन, एम0डी0एम0 आदि बिन्दुओ पर भी समीक्षा की गयी। मा0 सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि एम0डी0एम0 की गुणवत्ता की जाॅच समय-समय पर जन प्रतिनिधि भी करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बताया गया कि प्राप्त लक्ष्य 10 के सापेक्ष 05 सड़को को आर0ई0एस0 द्वारा मासान्त तक पूर्ण करा लिया गया है शेष प्रगति पर हैं। प्रधानमंत्री आवास शहरी के तहत बैठक में बताया गया कि 33491 के सापेक्ष 23064 आवास पूर्ण करा लिये गये है। जिसमें 29216 को द्वितीय किश्त तथा 20266 को तृतीय किश्त निर्गत किये जा चुके हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अन्तर्गत 2021-22 लक्ष्य जून 2021 के द्वितीय सप्ताह में प्राप्त हुआ। 8324 लाभार्थियो को प्रथम किश्त, 8228 द्वितीय किश्त एवं 7920 को तृतीय किश्त हेतु एफ0टी0ओ0 लगाया गया हैं।
कुल 7987 आवास पूर्ण कराये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये शासन द्वारा अभी लक्ष्य प्राप्त नही हुआ हैं। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय, खुले में शौच मुक्ति, अपशिष्ट प्रबन्धन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। नगर पालिकाओ में अपशिष्ट प्रबन्धन, कूड़ा उठान एवं मेडिकल बायो अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में भी मा0 केन्द्रीय मंत्री जी के द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, कमाण्ड एरिया डेवलेपमेट एण्ड वाटर मैंनेजमेंट के तहत बताया गया कि बजट उपलब्ध नही हैं।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान दीन उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना अन्तर्गत फीडर सेपेरशन, सांसद ग्राम मीटरिंग प्रणाली, शुद्धिकरण एवं सम्वर्धन के साथ-साथ अन्य आवश्यक कार्यो की विस्तृत कार्ययोजना रूपया 286.56 करोड़ प्रस्तावित थी। आर0ई0सी0 द्वसास मात्र 56.44 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी। संशोधित डी0पी0आर0 के अनुसार मुख्यत 07 अद्द विद्युत नये उपकेन्द्रो का निर्माण, 08 अद्द उप केन्द्रो की क्षमता वृद्धि , सांसद आर्दश ग्राम संतृप्तिकरण व 95 ग्रामो 119 अद्द मजरे के विद्युतीकरण का कार्य सम्मिलित हैं। मा0 मंत्री ने कहा कि विद्युतीकरण व विद्युत विभाग के अन्य योजनाओ के तहत कराये जा कार्यो के प्रस्ताव बनाने के पूर्व मा0 जन प्रतिनिधियो से भी लिखित रूप से प्रस्ताव की मांग की जाय। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन पटेहरा एवं हलिया में कराये गये कार्यो के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गयी। अमृत योजना के तहत बताया गया कि 08 पार्को का बीजक तैयारकर भुगतान के स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया जा चुका हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि योजनान्तर्गत कैम्प लगाकर किसानो के समस्याओ का समाधान कराया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के बारे में बताया गया कि जनपद में ए0एल0एस0 के 03, 108 के 31 तथा 102 एम्बुलेंस सेवा की 31 एम्बुलेंस क्रियाशील हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि ए0एल0एस0 सेवा एम्बुलेंस के बारे में वृहद प्रचार प्रसार कराया जाय ताकि जन मानस को इसके बारे में जानकारी हो सकें और वे इसका लाभ उठा सकें। आयुष्मान भारत योजना के तहत बताया गया कि अब तक 301374 गोल्डन कार्य बनाये जा चुके है जो लक्ष्य के 56.67 प्रतिशत हैं।
मा0 केन्द्रीय मंत्री ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण अंचलो में बनाये गये हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर सभी सुविधाये मुहैया करायी जाये तथा जन प्रतिनिधिगण भी समय-समय पर इसका निरीक्षण करें। समस्त सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 में दवाओ व चिकित्सको की उपलब्धता उपलब्ध रहें। एम्बुलेंस के
द्वारा रोगी को पहुॅचाने के समय सीमा निर्धारित मानक के अनुसार हो तथा गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति लायी जाय। बैठक में आई0सी0डी0एस0 पोषण अभियान, बाल विकास पुष्टाहार, खाद्य एवं रसद विभाग आदि की समीक्षा की गयी। उज्जवला योजनान्तर्गत बताया गया कि जनपद में 290534 कनेक्शन निर्गत किये गये हैं। मा0 सांसद ने कहा कि गैस आपूर्ति मांग के अनुसार किया जाय ताकि योजना के लाभार्थियो को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ें। बैठक में कृषि, मण्डी समिति, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना तथा भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की गयी। मा0 मंत्री जी द्वारा कहा गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार की महत्पूर्णय योजनाओ में से एक है इस योजना के अन्तर्गत बेटियो के जन्म के प्रति आम जन में जागरूकता लायी जाय बेटे व बेटियो में समानता तथा बेटियो के शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया जाय।
बैठक में एम0एल0सी0 श्याम नरायण उर्फ विनीत सिंह द्वारा गढ़ई नाला से चैहान पट्टी सम्पर्क मार्ग, पड़री से दाढ़ीराम मार्ग, पड़री से चंडिका धाम मार्ग के मरम्मत की चर्चा उठायी गयी। इसी प्रकार एम0एल0सी0 आशुतोष सिन्हा के द्वारा प्राथमिक विद्यालयो में गरीब बच्चो को 25 प्रतिशत निशुल्क शिक्षा नामाकंन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। अन्त में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी जनप्रतिनिधियो को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा उठाये गये प्रश्नगत प्रकरण का अनुपालन शत प्रतिश सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक में प्रतिनिधि विधायक सदर, प्रतिनिधि विधायक छानबे, प्रतिनिधि विधायक मझवा, प्रतिनिधि विधायक मड़िहान, प्रतिनिधि विधायक चुनार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा सभी जनपदी स्तरीय अधिकारी व उदय पटेल, अशोक सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।