स्वास्थ्य

1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण और 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की बैठक संपन्न

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान जुलाई 2022 के द्वितीय अभियान हेतु अन्तर्विभागीय प्रथम बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर समागार में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी के समक्ष समस्त प्रतिभाग करने वाले विभागों के कार्ययोजना पर गहन चर्चा की गयी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा ससमय लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है। जिसका कार्य संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसों की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था, वाहक नियंत्रण गतिविधियों ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आकलन, स्रोतों में कमी, लार्वा रोधी गतिविधियों तथा आवश्यकतानुसार फागिंग, प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों तथा मानीटरिंग, पर्यवेक्षण रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण एवं विश्लेषण करना है। पंचायतीराज विभाग द्वारा हैण्डपम्प की मरम्मत, हैण्डपम्प प्लेटफार्म का निर्माण, ग्रामप्रधान द्वारा साइकिंग का आयोजन का लक्ष्य निर्धारित है। माध्यमिक शिक्षा/ प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में संचारी रोग के सम्बन्ध में जानकारी देना । आई.सी.डी.एस. विभाग द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान करना तथा अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 भेजने का निर्देश दिया गया।

कृषि विभाग द्वारा जागरूकता गोष्ठी के आयोजन का लक्ष्य है, जिसमें वह कृतक जीवा के नियंत्रण एवं उनसे होने वाली बीमारियों की चर्चा करेंगे। नगरपालिका एवं नगर पंचायत विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई एवं फागिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त विभागों से सहयोग की अपेक्षा की है एवं आवश्यक सहायता का भरोसा भी दिया। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा माह जुलाई 2022 में दिनांक 01 से 31 जुलाई 2022 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान में विभिन्न विभागों द्वारा प्रचार प्रसार करना है।

दिनांक 16 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक दस्तक अभियान के तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती) प्रतिदिन (1) बुखार रोगियों की सूची, (2) आई0एल0आइ0 (एनफ्लुएन्जा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची (3) क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची (4) कुपोषित बच्चों की सूची, (6) क्षेत्र वार ऐसे मकानो की सूची जहाँ घरो के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया जाता है कि सूची प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर क्षेत्रीय ए0एन0एम0 के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करायेंगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!