जन सरोकार

नवरात्र मेला में स्वास्थ शिविर एवं दिव्यांग सेवा अनुकरणीय कार्य रहा: रमाशंकर पटेल

भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर का दायित्व ग्रहण एवं आभार कार्यक्रम
मिर्जापुर।
भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर का दायित्व ग्रहण एवं आभार कार्यक्रम कृष्णा पैलेस बाजीराव कटरा में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमाशंकर पटेल विधायक मड़िहान पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता के चित्र एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया मुख्य अतिथि रमाशंकर पटेल ने कहा कि भारत विकास परिषद मिर्जापुर शाखा सेवा के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उसके लिए अध्यक्ष सुशील सिंह एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं तथा नवरात्र मेला में स्वास्थ शिविर एवं दिव्यांग सेवा अनुकरणीय कार्य है। क्षेत्रीय सचिव प्रमोद राम त्रिपाठी ने भारत विकास परिषद के कार्यों के बारे में अवगत कराया क्षेत्रीय महासचिव नवीन श्रीवास्तव ने भारत विकास परिषद के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
क्षेत्रीय सचिव सुनील सिन्हा ने मिर्जापुर शाखा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा के क्षेत्र में मिर्जापुर शाखा सेवा के सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहे तथा काशी प्रांत एवं रीजन शाखा अपना विशिष्ट स्थान रखती है। आगत अतिथियों का स्वागत सुशील सिंह अध्यक्ष द्वारा किया गया तथा पिछले 3 वर्षों में सदस्यों के सहयोग के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर 32 सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ वीरेंद्र सिंह गिरजाशंकर सविता अमरेश मिश्र एवं अन्य को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर संस्था के अध्यक्ष सुशील सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रवीण पटेल उपाध्यक्ष काशी प्रांत द्वारा अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष महिला को दायित्व ग्रहण कराया गया। प्रांतीय महासचिव रवि प्रकाश जयसवाल द्वारा 9 सदस्यों को भारत विकास परिषद की सदस्यता का शपथ दिलाया गय। गोवर्धन त्रिपाठी अध्यक्ष 2022 द्वारा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई निवर्तमान अध्यक्ष ने बधाई दिया अध्यक्ष सुशील सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं रीजन से आए पदाधिकारियों तथा काशी प्रांत के पदाधिकारियों को इसी में चिन्ह एवं दुपट्टा देखकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित ललित खंडेलवाल आशु सोनी ऋषि शुक्ला ममता शुक्ला सच्चिदानंद तिवारी राजेंद्र प्रसाद पांडे राजेंद्र नाथ अग्रवाल प्रवीण पटेल रवि प्रकाश जयसवाल डॉ अनिल सिंह रंजना केसरी मनोज द्विवेदी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भदोही अनिल कुमार अध्यक्ष चुनार शाखा श्री गोपाल जोशी मनीष अग्रवाल मनोज अग्रवाल गोपाल की सविता राम कुमार केसरवानी आशुतोष सोनी रोशन लाल अनिल तिवारी राजेंद्र नाथ अग्रवाल के के पांडे मनोज अग्रवाल अखिलेश यादव विश्व नारायण मालवीय सुनील सिन्हा प्रमोद राम त्रिपाठी नवीन श्रीवास्तव अशोक सिंह पीडी दुबे जवाहर यादव नयन बिहारी सिंह सुशील कुमार सिंह नीलू सिंह रेनू अग्रवाल संध्या सिंह अमरेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण पटेल धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश बहादुर सिंह तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ गणेश अवस्थी ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!