मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के मालवीय उद्यान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में राजीव गांधी दक्षिणी परिसर एवं नेहरु युवा केंद्र ने संयुक्त रूप से योग दिवस मे योग साधना की। आजादी के 75वें वर्षगांठ में अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक मालवीय उद्यान में समस्त शिक्षकगण, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं एवं परिसर के निवासियों ने बढ़-चढ़कर सामूहिक रूप से योग साधना में भाग लिया।
इस उपलक्ष में आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्र जीवन में योग की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्त लोगों से स्वस्थ जीवन जीने हेतु योग को अपनाने के लिए सब को प्रेरित किया। योग दिवस के शिविर में छात्रावास समन्वयक डॉ० बी०एम०एन० कुमार, उप-मुख्य आरक्षा अधिकारी डॉ० महिपाल चौबे एवं डॉ० मनोज कुमार मिश्र, छात्र सलाहकार डॉ० आशीष लतारे, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० कंचन पडवल, डॉ० किरण दामले सहित समस्त अधिकारीगण एवं प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यगणो ने भी इस योग शिविर में योग कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मे अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ० किरण दामले ने किया।