मिर्जापुर

“जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है”,  भारत माता के वीर सपूत मुखर्जी जी की दिलाता है याद: नितिन विश्वकर्मा

मिर्जापुर। 

भाजपा नगर मंडल के चोरवाबारी के बूथ नम्बर 440 ओम नगर बूथ अध्यक्ष मनोज केशरी के अगुवाई मे जनसंघ के संस्थापक, भारत माता के वीर पुत्र डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप उनके चित्र पर पुष्प अर्चन कर वृक्षारोपण कर भाजपा कार्यकत्राओ ने मनाया।

 उपस्थित भाजपा सदस्यो को मुखर्जी जी की बलिदान दिवस पर विचार व्यक्त करते हुए भाजपा नगर महामंत्री नितिन विश्वकर्मा ने कहा कि अपने आप को स्वाहा करके कश्मीर को बचा लेने वाले अमर बलिदानी डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी आज भी जब जब और जहा जहा ये नारे गुजते है कि जहा हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, तो भारत माता के वीर पुत्र की याद आ जाती है। जिन्हे पहले जेल और बाद मे मृत्यु इसलिए दे डाली गई, क्योकी उन्होने कश्मीर को भारत का, अभिन्न अग बताते हुए कश्मीर कूच कर देने का एलान कर दिया।
   डाo मुखर्जी इस दृढ़ता पर सदैव अडीग रहे की जम्मु और कश्मीर भारत का अविभाज्य अग है। उन्होने सिह गर्र्जना करते हुए कहा था कि इस देश मे दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नही चलेगा। आज राष्टवादी सोच को लेकर चलने वाली मोदी सरकार धारा 370, 35A हटाकर डाo श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को पूरा कर रही है।

  बलिदान दिवस वृक्षारोपण मे मुख्य रूप से सेक्टर सयोजक पवन विश्वकर्मा, सर्वजीत शर्मा, मिठाई लाल श्री माली, अशु मोदनवाल, बाबा शर्र्मा, अर्जुन बिद, अजेश शर्मा, राम दयाल शर्मा, किशन बिद, राम स्नेही, साधु बिद, शान्ति देवी, मनोज कुमार, सुनील कुमार शर्मा आदि पृमुख भाजपा सदस्य उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!