0 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक की गयी आयोजित
0 सम्भव अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत पूर्ण करे सभी तैयारियां
भदोही।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला पोषण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुये समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला पोषण मिशन के कार्यक्रमों को प्रमुखता के साथ संचालित करते हुए कुपोषित बच्चों को पुष्ट बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया जाए और राज्य पोषण मिशन की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये, ताकि आमजन तक प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ आसानी पहॅुच सके।
जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निदेर्शित किया गया कि सभी आगनबाड़ी केन्द्रो पर वजन मशीन उपलब्ध हो तथा वे क्रियाशील भी रहें। बैठक में समुदाय स्तर पर सैम बच्चो की चिकित्सीय प्रबन्धन, परियोजनावार एन0आर0सी0 भर्ती बच्चो की संख्या की समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि वर्तमान में कुल बच्चे एन0आर0सी0 में भर्ती किये गये हैं। अपर मुख्य चिकित्सधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्राथमिक/सामुदायिक चिकित्सा केन्द्रो पर सिरप स्टाक में उपलब्ध है ए0एन0एम0 के द्वारा सभी केन्द्रो पर 02 दिवस के अन्दर शत प्रतिशत उपलब्ध करा दिया जायेगा। पोषण ट्रैकर एप प्रगति को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चो का वजन कराने के दृष्टिगत जनपद में प्रारम्भ होने वाले 25 जून 2022 से 30 जून 2022 तक सम्भव अभियान को सफल बनाने हेतु सभी तैयारिया पूर्ण करा ली गयी हैं। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रो की टैगिंग, आर्दश आंगनबाड़ी केन्द्रो की स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्र के नियमित खुलने एवं बन्द होने की स्थिति, अन्नपूरक पोषाहार वितरण, गृह भ्रमण, आंगनबाड़ी केन्द्र पर समुदाय आधारित गतिविधिया, बच्चो के पोषण श्रेणी में सुधार, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था आदि की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि संभव अभियान का क्रियान्वयन 1 जुलाई से 30 जुलाई तक मासिक एवं साप्ताहिक के आधार पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी डीसी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया की वजन सप्ताह में गांव में जाकर बच्चो का चिन्हीकरण कर मासिक स्वास्थ जांच चिकित्सीय प्रबंध करेंगे।
आयोजित महत्वपूर्ण बैठक मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू जी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।