भदोही।
सीईपीसी उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव की गुरुवार को चुनाव समिति के सदस्यों ने होटल फॉर्च्यून इन ग्राज़िया नोएडा में घोषणा की। जिसमें नई दिल्ली के मुकेश कुमार गोम्बर को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर चुनाव समिति सदस्य उमेश कुमार गुप्ता, प्रकाश मणि शर्मा और एके प्रधान उपनिदेशक, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा कानू ओवरसीज नई दिल्ली के मुकेश कुमार गोम्बर को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषित की। जिस पर उमर हमीद अध्यक्ष सीईपीसी, कुलदीप राज वट्टल, मो.वसिफ अंसारी, गुलाम नबी भट, बोधराज मल्होत्रा, शेख आशिक अहमद, श्रीराम मौर्य, दर्पण बरनवाल एवं विजेंद्र सिंह जगलान सदस्य प्रशासनिक समिति सीईपीसी, विजय ठाकुर पूर्व अध्यक्ष, सीईपीसी, आरबी माथुर पूर्व उपाध्यक्ष सीईपीसी, डॉ स्मिता नागरकोटी कार्यवाहक ईडीएस, सीईपीसी के समारोह में उपस्थित रहे। सभी ने मुकेश कुमार गोम्बर को बधाई दी और उन्हें गुलदस्ते से सम्मानित किया। इसी के साथ मुकेश कुमार गोम्बर ने उपाध्यक्ष कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के कार्यालय का कार्यभार ग्रहण किया।